क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक बड़े अंतरराज्यीय गांजा सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय गांजा सिंडिकेट के तीन तस्करों सोनू, अजीत और रुद्रप्रताप उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया है। आरोपी काजू के डिब्बों में छिपाकर गांजे की खेप की तस्करी करते थे और कूरियर सर्विस के ज़रिए दिल्ली भेजते थे।
पिछले एक साल में उन्होंने ओडिशा से 5,000 किलोग्राम गांजा मंगवाया था और दिल्ली-एनसीआर में बेचा था। उनके पास से 165.74 किलोग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और दो स्कूटर ज़ब्त किए गए। यह गांजा दिल्ली-एनसीआर में छोटे तस्करों को सप्लाई किया जाना था। मुख्य गांजा सप्लायर को ओडिशा में गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्कर सोनू, खिचड़ीपुर, अजीत, ज्वालापुरी और रुद्रप्रताप हैं, ये सभी ओडिशा के रहने वाले हैं। रुद्रप्रताप ने पिछले एक साल में दिल्ली में लगभग 5,000 किलोग्राम गांजा सप्लाई किया था। 24 दिसंबर को एक मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि सोनू और अजीत नाम के तस्कर मंगोलपुरी में गांजे की खेप लेने वाले हैं।
इंस्पेक्टर योगेश माथुर और विनोद यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने रात 9 बजे मंगोलपुरी में एक स्कूटर पर तीन कार्टन ले जा रहे एक व्यक्ति को देखा। थोड़ी देर बाद, एक और व्यक्ति दूसरे स्कूटर पर आया और कार्टन शिफ्ट करने लगा। बिना समय गंवाए, पुलिस टीम ने दोनों स्कूटर सवारों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान खिचड़ीपुर के रहने वाले सोनू और ज्वालापुरी के रहने वाले अजीत के रूप में हुई।
दोनों स्कूटरों की तलाशी लेने पर तीन कार्टन बरामद हुए, जिनमें से प्रत्येक में 15 पैकेट थे। जांच करने पर, FSL टीम को मौके पर बुलाया गया और 47.34 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान, अजीत ने बताया कि गांजा ओडिशा के रहने वाले रुद्रप्रताप ने भेजा था।
इसलिए, अजीत को पुलिस रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया, क्योंकि बरामद गांजा ओडिशा से एक बड़ी कूरियर सर्विस के ज़रिए भेजा गया था। ओडिशा में कूरियर कंपनी के मैनेजर ने बताया कि रुद्रप्रताप नाम के एक व्यक्ति ने सात डिब्बों की खेप दिल्ली भेजी थी।
इस जानकारी के आधार पर अजीत से और पूछताछ की गई। उसने बताया कि सात डिब्बे दिल्ली में एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में पड़े हैं। इसके बाद, अजीत की जानकारी के आधार पर दिल्ली से 118.4 किलोग्राम गांजा और बरामद किया गया, जिससे कुल बरामदगी 165.74 किलोग्राम हो गई।
पूछताछ में पता चला कि रुद्रप्रताप गांजे का मुख्य सोर्स था। पुलिस टीम तुरंत ओडिशा गई और लगभग तीन हफ़्ते की कड़ी मेहनत के बाद, टेक्निकल सर्विलांस और मैनुअल सोर्स के आधार पर उसे ओडिशा के पुरी में गिरफ्तार कर लिया। अजीत दिल्ली ड्रग सिंडिकेट का सरगना है, जो गांजे के मुख्य सोर्स रुद्रप्रताप के रेगुलर संपर्क में था। रुद्रप्रताप काजू के डिब्बों में छिपाकर कूरियर सर्विस से गांजे की खेप दिल्ली भेजता था।
अजीत से एडवांस पेमेंट मिलने के बाद, पप्पू सुअर कूरियर सर्विस से खेप दिल्ली भेजता था। आरोपी खेप की आवाजाही और डिलीवरी को कोऑर्डिनेट करने के लिए लीगल कूरियर चैनलों का इस्तेमाल करते थे और रियल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट और मैसेज-बेस्ड निर्देशों पर निर्भर रहते थे। दिल्ली पहुंचने पर, अजीत ने पुलिस की नजर से बचने के लिए जानबूझकर खुद डिलीवरी लेने से परहेज किया और इसके बजाय अपने मज़दूर सोनू को मंगोलपुरी इलाके में खेप लेने के लिए भेजा।
अपनी गैर-कानूनी गतिविधियों को छिपाने के लिए, अजीत निहाल विहार में खिलौनों की पैकेजिंग का बिज़नेस चलाता था, जिसका इस्तेमाल वह प्रतिबंधित सामान के स्टोरेज और आवाजाही को छिपाने के लिए करता था।
सोनू पिछले दो सालों से निहाल विहार में अजीत की खिलौनों की पैकेजिंग फैक्ट्री में मज़दूर के तौर पर काम कर रहा था। अजीत ने उसे मंगोलपुरी से गांजे की डिलीवरी लेने के लिए कहा, जिसके लिए उसे हर खेप के लिए 10,000 रुपये मिलते थे, और इस तरह वह गैर-कानूनी गांजे के धंधे में शामिल हो गया। अजीत अक्सर पेमेंट करने के लिए ओडिशा जाता था।
यह भी पढ़ें: अगले आठ माह में दिल्ली को मिल जाएंगे चार नए अस्पताल, 3000 बेड बढ़ेंगे; अब तक 978 करोड़ खर्च |