पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। वर्षों की मेहनत, परीक्षा की बेचैनी और सपनों की उड़ान को मुकाम देने वाला दीक्षांत समारोह अब बस एक कदम दूर है। 29 जनवरी को आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि जो छात्र आज ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाएंगे, वे समारोह का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कन्वोकेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरकर जरूरी विवरण देना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं और विद्यार्थियों में उत्साह चरम पर है।
इस बार का दीक्षांत समारोह बेटियों के नाम रहने वाला है। कुल 31 टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 22 छात्राएं शामिल हैं।
यानी प्रतिभा की इस दौड़ में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मार ली है, जबकि केवल 9 छात्र ही टॉपर सूची में जगह बना सके हैं। यह आंकड़ा विश्वविद्यालय में बदलते शैक्षणिक परिदृश्य और छात्राओं की बढ़ती उपलब्धियों की कहानी खुद बयां करता है।
समारोह के दौरान केवल गोल्ड मेडल ही नहीं, बल्कि शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों को भी सम्मान मिलेगा।
वर्ष 2023-25 के विभिन्न संकायों और पाठ्यक्रमों के पीजी विभागों की टॉप 10 छात्राएं ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ऑन-स्पॉट डिग्री प्राप्त कर सकेंगी। इसके अलावा 65 पीएचडी उत्तीर्ण शोधार्थियों को भी उनकी उपाधि प्रदान की जाएगी, जो विश्वविद्यालय के अकादमिक स्तर को नई पहचान देगी।
इस भव्य समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष सहित राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की मौजूदगी इसे और भी खास बनाएगी।
यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का अवसर होगा।
विषयवार टॉपरों की सूची भी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक विविधता को दर्शाती है। बॉटनी से लेकर एमबीए, एमसीए, बायोटेक्नोलॉजी और लाइब्रेरी साइंस तक, हर संकाय के मेधावी छात्र-छात्राएं इस मंच पर सम्मानित किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह के साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एक नई पीढ़ी को भविष्य की जिम्मेदारी सौंपने के लिए पूरी तरह तैयार है। |