दिल्ली में कोहरे के कारण ट्रेनें लेट। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरे के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें दो घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं। देरी से पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।
एनसीआर में सुबह कोहरा रहने के कारण दैनिक यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है। लोकल ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
बुलंदशहर-तिलकब्रिज एमईएमयू ढाई घंटे, मथुरा-गाजियाबाद पैसेंजर डेढ़ घंटे, हाथरस किला-पुरानी दिल्ली पैसेंजेर, हिसार-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली एमईएमयू, खुर्जा-शकूरबस्ती ईएमयू, पानीपत-पुरानी दिल्ली ईएमयू, सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, रेवाड़ी-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, बल्लभगढ़-शकूरबस्ती ईएमयू, पानीपत-गाजियाबाद एमईएमयू सहित कई लोकल ट्रेनें 45 मिनट से लेकर एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें- घने कोहरे की गिरफ्त में गुरुग्राम, 50 मीटर से कम रही दृश्यता; हाईवे से लेकर शहर तक रेंगता रहा ट्रैफिक
इससे सुबह कार्य स्थल पर पहुंचने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि सुबह कोहरे के कारण दृश्यता बाधित होने से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अगले तीन घंटे बेहद घना कोहरा, उड़ानों-ट्रेनों और ट्रैफिक पर असर की आशंका; IMD की चेतावनी
देरी से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन का नाम विलंब का समय
नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष
पांच घंटे
नई दिल्ली-लोहियां खास सरबत दा भला एक्सप्रेस
साढ़े चार घंटे
नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस
डेढ़ घंटे
नई दिल्ली-सोगरिया (कोटा) सुपरफास्ट एक्सप्रेस
एक घंटा
|