प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण कौशांबी। संदीपनघाट क्षेत्र के पन्नोई गांव में मंगलवार की शाम युवक ने खुद को कमरे में बंदकर आग लगाकर जान दे दी। रात को स्वजन जब उसे खाना देने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चर्चा है कि पत्नी की मौत के बाद से युवक गुमसुम रहता था। युवक के आत्मघाती कदम उठाए जाने के बाद से स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
पन्नोई निवासी लवकुश कुमार का 28 वर्षीय पुत्र महेश कुमार एक साल से गुमसुम रहता था। एक साल पहले हुई पत्नी की मौत के बाद से वह खुद को एकदम अकेला समझ रहा था और घर से अलग एक कमरे में रह रहा था। मंगलवार की शाम अंदर से कमरा बंद करके खुद को आग के हवाले कर दिया।
रात जब स्वजन खाना के लिए उसे बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो वह मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा था। जो पत्नी की मौत के बाद से अलग एक कमरे में रहता था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो भी सच्चाई सामने आएगी, वैसी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में खौफनाक वारदात: सिपाही ने कुल्हाड़ी मारकर की 3 साल की बेटी की हत्या, पत्नी को भी किया घायल |
|