99,999 रुपये वाला Motorola फोन सिर्फ 60,990 में, रिपब्लिक डे सेल से ठीक पहले मिल रही जबरदस्त डील
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर जल्द ही साल की पहली बड़ी सेल शुरू होने जा रही है। इस सेल की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है। कंपनी अपनी इस ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 सेल के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा टाइम हो सकता है।
हालांकि, Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल शुरू होने से ठीक पहले Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में 39 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। जी हां, इस वक्त ये फोन अपने ऑफिशियल लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस में 4-इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। चलिए अन्य फीचर्स जानने से पहले डील पर एक नजर डालते हैं।
Motorola Razr 50 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
मोटोरोला ने इस जबरदस्त फ्लिप फोन को 2024 में लॉन्च किया था जहां इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई थी। हालांकि अभी रिपब्लिक डे सेल से ठीक पहले ये डिवाइस 39,009 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ सिर्फ 60,990 रुपये में मिल रहा है। फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं जहां चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये तक का 5% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसके अलावा ई-कॉमर्स ब्रांड सिर्फ 2,144 रुपये प्रति महीने से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रहा है। इसके साथ ही डिवाइस पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप 42,000 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं।
Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटोरोला के इस डिवाइस में 4-इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले मिल रहा है जो 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को खोलने पर ये डिवाइस 6.9-इंच की इनर डिस्प्ले ऑफर करता है जहां 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है।
फोटोग्राफी के लिए Razr 50 Ultra में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। इसके साथ ही इस फोन में 4000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- 33,999 रुपये वाला Samsung फोन सिर्फ 18,999 में, रिपब्लिक डे सेल से पहले मिल रही जबरदस्त डील |