search

सरकारी कर्मचारियों के लिए पेश किया गया नया बैंक खाता, मिलेंगी करोड़ों का बीमा और सस्ते लोन जैसी सुविधाएं

LHC0088 13 hour(s) ago views 237
  

सरकारी कर्मचारियों के लिए पेश किया गया नया बैंक अकाउंट



नई दिल्ली। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक \“संयुक्त वेतन खाता पैकेज\“ (Composite Salary Account Package) लॉन्च किया है। इसका मकसद एक ही खाते के तहत बैंकिंग और बीमा लाभों समेत सभी मुहैया कराना है। इस उत्पाद के तीन मुख्य हिस्से हैं - बैंकिंग, बीमा और कार्ड, जो इसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक ही जगह पर मिलने वाला फाइनेंशियल सॉल्यूशन बनाता है।
क्या होंगी कंपोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज की सुविधाएं?

  • जीरो-बैलेंस सैलरी अकाउंट
  • मुफ्त RTGS/NEFT/UPI और चेक सुविधाएँ
  • होम, एजुकेशन, वाहन और पर्सनल लोन पर कम ब्याज
  • लॉकर किराए और लोन प्रोसेसिंग चार्ज पर छूट
  • फैमिली बैंकिंग के फायदे
  • बीमा सुरक्षा
  • ₹1.5 करोड़ तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर
  • ₹2 करोड़ तक का एयर एक्सीडेंट कवर
  • ₹1.5 करोड़ तक का विकलांगता कवर
  • ₹20 लाख तक का टर्म लाइफ इंश्योरेंस (ऑप्शनल टॉप-अप कवर के साथ)
  • खुद और परिवार के लिए कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (किफायती प्रीमियम पर टॉप-अप के साथ)
  • कार्ड और डिजिटल फायदे
  • बेहतर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के फायदे
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, रिवॉर्ड और कैशबैक
  • अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन और कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं

माना जा रहा है महत्वपूर्ण कदम

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने पब्लिक सेक्टर के बैंकों को \“केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त वेतन खाता पैकेज\“ शुरू करने की सलाह देकर उनकी वित्तीय भलाई और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।“
वेतन खाता पैकेज को बुधवार को वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने पेश किया। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के एमडी और सीईओ, और डीएफएस के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
क्या मिलेंगी अहम सुविधाएं?

बयान में कहा गया कि इन पैकेजों को बैंकों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया गया है, ताकि सभी कैडरों (ग्रुप ए, बी और सी) के कर्मचारियों के लिए अधिकतम कवरेज, एकरूपता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके। इसकी मुख्य विशेषताओं में 1.50 करोड़ रुपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और दो करोड़ रुपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा शामिल है।
साथ ही बेहतर सुविधाओं के साथ न्यूनतम शून्य-शेष राशि वाला वेतन खाता, और आवास, शिक्षा, वाहन एवं व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए ऋण पर रियायती ब्याज दरें शामिल हैं।
कार्ड के क्या होंगे फायदे?

कार्ड के लाभों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, पुरस्कार कार्यक्रम, कैशबैक ऑफर, और असीमित लेनदेन व शून्य रखरखाव शुल्क शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा, \“\“संयुक्त वेतन खाता पैकेज में बीमा, मेडिकल कवर और बेहतर बैंकिंग सुविधाओं को जोड़कर यह योजना कर्मचारियों को आसान पहुंच, वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति देती है।“

सोर्स - PIB

ये भी पढ़ें - नए लेबर कानून का असर, Infosys, TCS और HCL के खर्च में 4373 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, सर्विस कॉस्ट बढ़ने का असर
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150632

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com