search

इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कॉलेजों की प्रमंडल स्तरीय ‘उमंग 2026’ कल से, छात्र दिखाएंगे दमखम

cy520520 Yesterday 08:56 views 176
  

यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Umang 2026: इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कॉलेजों में संस्थान स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद अब प्रमंडल स्तरीय उमंग 2026 की शुरुआत शुक्रवार से होगी। तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राएं खेल, एथलेटिक्स और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन एमआईटी मुजफ्फरपुर में किया जाएगा, जबकि पालीटेक्निक संस्थानों की प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेक्निक मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में होगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रतियोगिता 19 जनवरी तक, जबकि पालीटेक्निक संस्थानों की प्रतियोगिता 20 जनवरी तक चलेगी। अंतिम दिन विभिन्न इवेंट्स के फाइनल मुकाबले होंगे, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम, चेस, एथलेटिक्स और साहित्यिक प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। महिला वर्ग में क्रिकेट का आयोजन नहीं किया जाएगा, जबकि अन्य सभी खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में विजेता और उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि टीम गेम्स में केवल विजेता टीमें ही राज्य स्तर पर पहुंचेंगी। राज्य स्तरीय उमंग प्रतियोगिता फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है।

एमआईटी के प्राचार्य डॉ. एम.के. झा ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों की मेजबानी के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों के लिए भी अलग से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग शामिल होंगे। बेहतर आयोजन के लिए कॉलेज स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

इधर, पालीटेक्निक कॉलेजों की साहित्यिक प्रतियोगिता के लिए वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, कहानी लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, क्विज और ग्रुप डिस्कशन जैसे विषय तय किए गए हैं। एथलेटिक्स में 100, 200 और 400 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और रिले दौड़ शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस माह के पहले सप्ताह में सभी इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक संस्थानों में संस्थान स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। इनमें चयनित विजेता और प्रथम उपविजेता खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व सभी टीमों का नोडल संस्थान में पहुंचना अनिवार्य है। टीमों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित नोडल संस्थानों की होगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148368

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com