इंफोसिस के शेयर अब खरीदें या नहीं?
नई दिल्ली। देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने बुधवार को Q3 के नतीजे पेश कर दिए। अन्य भारतीय IT कंपनियों की तरह Q3 में लेबर पर ज्यादा खर्च की वजह से इंफोसिस का नेट प्रॉफिट भी गिरा। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में लगभग 9.6% गिरकर 6,654 करोड़ रुपये रह गया। दरअसल कंपनी को पिछले साल सरकार द्वारा लागू किए गए नए लेबर कोड्स का पालन करने के लिए एक बार के खर्च के तौर पर 1,289 करोड़ रुपये का प्रोविजन करना पड़ा। मगर तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू 2.2% बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 44,490 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर पर दांव लगाना सही है या नहीं, आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।
क्या है एनालिस्ट्स की राय?
कई एनालिस्ट्स ने इंफोसिस के शेयर पर पहले से ही खरीदारी की सलाह दी हुई है। वहीं एक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इंफोसिस का शेयर 1770 रुपये तक जा सकता है, जो कि बुधवार को BSE पर 9.90 रुपये या 0.62 फीसदी चढ़कर 1,608.90 रुपये पर बंद हुआ था। यानी ये मौजूदा भाव से 10 फीसदी उछल सकता है।
2150 रुपये का भी है टार्गेट
इससे पहले नवंबर 2025 में इंफोसिस के लिए, मोतीलाल ओसवाल ने “बाय“ रेटिंग दी थी। साथ ही शेयर के लिए रिवाइज्ड प्राइस टारगेट ₹2,150 बताया था।
नतीजों पर क्या बोले एमडी-सीईओ?
Q3 के नतीजों पर इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा है कि “इंफोसिस ने Q3 में शानदार परफॉर्मेंस दी है, जिससे पता चलता है कि एंटरप्राइज AI में हमारे अलग-अलग वैल्यू प्रपोजिशन, Infosys Topaz के जरिए, लगातार अधिक मार्केट शेयर हासिल कर रहे हैं। क्लाइंट्स अब Infosys को अपने AI पार्टनर के तौर पर देख रहे हैं, जिसके पास एक्सपर्टाइज, इनोवेशन की क्षमता और मजबूत डिलीवरी क्रेडेंशियल हैं। इससे उन्हें बिजनेस की संभावनाओं को अनलॉक करने और ज्यादा वैल्यू हासिल करने में मदद मिली है“।
ये भी पढ़ें - रिलायंस और इसके शेयरहोल्डर्स के लिए 2026 की खराब शुरुआत, डूब गए ₹1.4 लाख करोड़; रूसी तेल से है कनेक्शन
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |