हापुड़ । श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज हापुड में वार्षिक खेल दिवस 2025-26 का भव्य आयोजन उत्साह, उमंग और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। खेल महोत्सव की शुरुआत आकर्षक एन.सी.सी. सी. परेड में सभी हाउसेस की छात्राएं भी सम्मिलित हुई। स्पोर्टस कैप्टन द्वारा हाथ में मशाल प्रज्वलित कर और मुख्य अतिथि श्रीमती गीता तेवतिया (पावरलिफ्टिंग में एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा बैलून रिलीज कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

|