तरियानी में शीघ्र बनेगा 30 बेड का अत्याधुनिक सीएचसी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही 30 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोला जाएगा। इसकी जानकारी बेलसंड के लोजपा विधायक अमित कुमार रानू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से पटना में मुलाकात की थी। इस दौरान उनसे क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बेलसंड की जनता को आश्वस्त करते हुए यह बड़ी घोषणा की।
उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि तरियानी ब्लाक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जल्द ही बनकर तैयार होगा। विधायक अमित कुमार रानू के अनुसार के मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2026-27 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस प्रकार इलाके के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इस पहल से तरियानी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार हर हाथ को काम और हर मरीज को इलाज के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इस घोषणा के बाद बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में हर्ष का माहौल है।
यह भी पढ़ें- अवैध जमाबंदी पर प्रशासन का करारा प्रहार; कांटी में कृषि विभाग की 44 डिसमिल जमीन वापस, सीओ का आदेश रद
यह भी पढ़ें- हाजीपुर में पतंग उड़ाने को लेकर दो बच्चों के विवाद में हुई फायरिंग, गोली लगने से सफाई कर्मी घायल; तीन गिरफ्तार |
|