search

राकेश अग्रवाल होंगे NIA प्रमुख, शत्रुजीत कपूर को मिली ITBP की जिम्मेदारी

deltin33 Yesterday 23:27 views 930
  

वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल। (एक्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को एनआइए व शत्रुजीत सिंह कपूर को आइटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही वर्तमान आइटीबीपी के महानिदेशक प्रवीण कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल वर्तमान में आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक हैं। वे एनआइए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को एनआइए के महानिदेशक के रूप में 31 अगस्त, 2028 तक के कार्यकाल के लिए मंजूरी दे दी है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि है। वहीं, शत्रुजीत सिंह कपूर आइटीबीपी वर्तमान महानिदेशक प्रवीण कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया प्रमुख बनाया गया है।

1990 बैच के आइपीएस अधिकारी कपूर वर्तमान में अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर, 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति तिथि तक आइटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वर्तमान आइटीबीपी प्रमुख प्रवीण कुमार को बीएसएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है।

बंगाल कैडर के 1993 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को 30 सितंबर, 2030 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति तिथि तक नियुक्त किया गया है।

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: 100 win casino Next threads: procter and gamble headquarters address
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461704

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com