DFC नेटवर्क पर 892 ट्रेनों का रिकॉर्ड इंटरचेंज हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में एक नया रिकार्ड स्थापित करते हुए परिचालन दक्षता का नया मानदंड तय किया है। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) नेटवर्क पर एक ही दिन में रिकार्ड 892 ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।
डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआइएल) के अनुसार पांच जनवरी को डीएफसी नेटवर्क और भारतीय रेलवे के पांच जोनों के बीच कुल 892 इंटरचेंज ट्रेनों का संचालन किया गया।
892 ट्रेनों का रिकॉर्ड इंटरचेंज हुआ
इससे पहले चार जनवरी को 865 ट्रेनों का इंटरचेंज किया गया था, जो अब तक का रिकार्ड था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रिकार्ड मालवाहक इंटरचेंज से पारंपरिक रेल लाइनों पर दबाव कम हुआ है, जिससे यात्री ट्रेनों का संचालन अधिक समयबद्ध और सुविधाजनक बन सका है।
साथ ही आवश्यक वस्तुओं की तेज डिलीवरी और लाजिस्टिक्स लागत में कमी से अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। यह उपलब्धि डीएफसीसीआइएल की बढ़ती परिचालन क्षमता, सु²ढ़ योजना प्रणाली और मजबूत ट्रैफिक प्रबंधन को दर्शाती है।
ट्रेन गति के प्रभावी नियमन, सुरक्षित हेडवे बनाए रखने और पड़ोसी स्टेशनों के बीच बेहतर समन्वय के जरिए भारी लोड वाले खंडों पर भी सुरक्षित, ईंधन-कुशल और निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ) |