राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कफ सीरप मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने आरोपित आलोक सिंह की पत्नी से पूछताछ की है। तीन घंटे तक पूछताछ में आरोपित की पत्नी ने ईडी के अधिकारियों को कोई खास जानकारी नहीं दी है। ईडी ने स्वास्तिक सिटी में बनी आरोपित की कोठी को लेकर भी पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आलीशान कोठी के निर्माण के लिए ऋण भी नहीं लिया गया है।
यह कोठी आरोपित की पत्नी के नाम पर है। ईडी के अधिकारियों ने आलोक के परिवारीजनों से भी संपत्ति के बारे में पूछा। कफ सीरप मामले में आलोक सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप में आलोक के विरुद्ध जांच शुरू की है।
क्या बोले ईडी अधिकारी?
ईडी अधिकारियों का कहना है कि आलोक की कोठी की साज-सज्जा में ही करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिलहाल ईडी के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं आरोपित के पास कोठी के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये किस स्रोत से आए हैं।
पिछले दिनों जेल में ईडी अधिकारियों ने आलोक से भी पूछताछ की थी, लेकिन उसने कोठी के बारे में यह कहकर कोई भी जानकारी देने से इनकार दिया था कि उक्त कोठी उसकी पत्नी के नाम पर है। |
|