LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 413
प्रतीकात्मक चित्र
संवाद सहयोगी, जागरण, पूरनपुर। बस्ती नेशनल हाईवे पर गढ़वाखेड़ा के पास डीसीएम को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ठेला सहित चाट खा रहे दो सगे भाई, उनके भाई के बच्चे सहित पांच को रौंद दिया। मौके पर ही एक युवक की मृत्यु हो गई। ठेला स्वामी सहित दो गंभीर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाने पर पीलीभीत रेफर कर दिया गया।
थाना सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में बुधवार को शाम के समय चार बजे के करीब हादसा हुआ। गांव जोगराजपुर निवासी मोहम्मद बक्श और उनके सगे छोटे भाई मोहम्मद अजीम की गांव में ही कपड़ा की दुकान है। दोनों भाई पूरनपुर में बाइक से कपड़ा खरीदने आए थे। उनके भाई रहीस की पत्नी अपने दो बच्चे आमान और जिलानी के साथ क्षेत्र के एक गांव में दावत में शामिल होने ट्रेन से आई थी।
वापस जाते मोहम्मद अजीम और मोहम्मद बक्श ने दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले लिया। गढ़वाखेड़ा में हाईवे किनारे लगने वाले ठेला पर बाइक खड़ी कर दोनों भाई चाट खाने लगे। इसी दौरान पूरनपुर की ओर से खुटार जा रहे ट्रक चालक ने मोड़ से अचानक सामने आई डीसीएम को बचाने के चक्कर में ठेला सहित वहां मौजूद सभी लोगों को बुरी तरह रौंद दिया।
हादसे में दोनों भाई, महुआ गुंदे निवासी ठेलास्वामी चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चे के भी चोटें आई। घायलों को सीएचसी लाया गया। मोहम्मद अजीम को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद बक्श और चंद्रशेखर की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया। बच्चों के हल्की चोटें होने से उनका गढ़वाखेड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया।
सीएचसी में मृत को लेकर चीख पुकार मच गई। ट्रक और डीसीएम को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर थाना सेहरामऊ उत्तरी संजय कुमार सिंह ने बताया कि डीसीएम आने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे हादसा हुआ है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। डीसीएम और ट्रक दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी लिखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- मात्र ₹3100 में देखें बाघों का कुनबा! पीलीभीत जंगल सफारी की नई रेट लिस्ट और बुकिंग नियम जारी |
|