राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा (नवंबर-दिसंबर 2025) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 17 नवंबर से छह दिसंबर 2025 तक प्रदेश के 186 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।
इसमें 1,35,815 परीक्षार्थी विषम सेमेस्टर परीक्षा और 28,365 परीक्षार्थी विशेष बैक पेपर परीक्षा में शामिल हुए थे। अनुचित साधनों के प्रयोग के आरोप में 55 छात्र-छात्राओं का परिणाम रोक दिया गया है। वहीं, 644 उत्तरपुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित पाए जाने पर संबंधित विषय में शून्य अंक दिया गया है।
परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। |