search

पयर्टन व‍िभाग को अक्‍ल नहीं...; तपोवन महोत्‍सव में क्‍यों नाराज हो गए जीतन राम मांझी? मंत्री और DM से की अपील

cy520520 1 hour(s) ago views 492
  

तपोवन महोत्‍सव का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार व अन्‍य। जागरण  



संवाद सूत्र, अतरी (गया)। मोहडा प्रखंड के तपोवन में बुधवार को तपोवन महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, डीएम शशांक शुभंकर, अतरी विधायक रोमित कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर मांझी ने कहा कि तपोवन पहाड़ के किनारे पेड़-पौधा लगाने के लिए पिछले महोत्सव में बोले थे लेकिन अब तक नहीं लगा।

पहाड़ पर जंगल रहेगा तो चार चांद लग जाएगा। पौधे लगाकर फिर से जंगल की गरिमा बनाई जा सकती है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तपोवन के 26 एकड़ जमीन को कब्जा किया जा रहा है। डीएम साहब आप इसको बचा लीजिए।

उस जमीन में स्टेडियम या पार्क बना दीजिए, ताकि बाहर के लोग आकर यहां खेल सके। अतरी में बंद पड़े आवासीय विद्यालय में डिग्री कालेज खोला जाए, ताकि उस पर कब्जा न हो सके।  
पर्यटन थाना बनने से होगी सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि तपोवन में पर्यटन थाना बन जाएगा तो यहां पर्यटकों का बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक भी सुरक्षित रहेंगे।

उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से कहा कि मुख्यमंत्री को आप इसकी जानकारी दें और मैं भी कहूंगा। सिर्फ कलाकार दिखा देने से महोत्सव का मकसद पूरा नहीं होगा।

उन्‍होंने कहा क‍ि तपोवन गेहलौर के रास्ता को फोर लेन बनाए जाने से क्षेत्र का महत्व बढ़ जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से कहा कि तपोवन में बाईपास बनवा दीजिए ताकि कुंड सुरक्षित रह सके।

बाईपास को वजीरगंज वाला हाईवे में मिला दीजिए। तपोवन में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए डीएम से कहा। महोत्सव में सभी विभाग के अधिकारियों को नहीं आने से मांझी नाराज हो गए।  

कहा कि यहां पर लोग मांग कर रहे हैं। उस विभाग के अधिकारी नहीं हैं तो कौन सुनेगा। महोत्सव कार्ड पर उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि का नाम नहीं छपा होने पर नाराज हुए।

कहा कि पर्यटन विभाग को इतनी भी अक्ल नहीं है कि उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि का नाम छपा लें, वह अपना विभाग कैसे चलाते होंगे। डीएम साहब के रिक्वेस्ट पर हम आ गए हैं। कुंड को डेवलप करने की जरूरत है राजगीर से ज्यादा महत्व तपोवन का है।
तपोवन-राजगीर-पटना तक चलेगी बस

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मलमास मेले में पहला स्नान राजगीर और दूसरा स्नान तपोवन में करते थे। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिला रोजगार योजना चलाई जा रही है।

इसके अंतर्गत 1.56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपया भेजा गया है। जो रोजगार शुरू किए हैं उनका रोजगार बढ़ाने के लिए दो-दो लाख रुपए पुन: भेजा जाएगा।

तपोवन से गेहलौर और राजगीर होते हुए पटना तक राज्य सरकार की बस एक सप्ताह के अंदर चलाई जाएगी। होली के पहले तक 149 बस आ जाएगी।

75 बस एसी और शेष नन-एसी। बिहार से अंदर राज्य में भी चलाई जाएगी। बिहार में एक साथ 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली की गई जो पूरे देश में पहला राज्य है। आने वाले समय में बिहार टाॅप 5 राज्य में आएगा।

डीएम ने कहा क‍ि तपोवन महात्मा बुद्ध की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है। महात्मा बुद्ध तपोवन के रास्ते से गया गए थे। यहां रहकर तपस्या की थी।

श्रद्धालु यहां गरम कुंड में स्नान करते हैं। तपोवन में मकर संक्रांति के मौके पर एक दिवसीय महोत्सव और तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है।

तपोवन फेज वन के तहत 90 लाख रुपए की लागत से जल कुंड में कार्य हुआ है। फेज टू के अंतर्गत कुछ निवेश कार्य किया गया है। फेस 3 के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में जिला प्रशासन सुरक्षा सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

विधायक रोम‍ित कुमार ने कहा क‍ि अतरी की जनता बदलाव चाहती है। यहां के पदाधिकारी को भी बदलना होगा। यदि नहीं बदलेंगे तो उनकी खैर नहीं है।

कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत नहीं की जा रही है। पदाधिकारी को कहने के बाद भी नहीं मान रहे हैं। अगले बार से दो दिवसीय महोत्सव मनाने की मांग रखी।

तपोवन का विकास सिर्फ प्रशासन के भरोसे नहीं है। उसमें ग्रामीणों को सहयोग करना होगा। ग्रामीणों के सहयोग बिना तपोवन का विकास संभव नहीं है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147767

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com