राहुल ने लगाया शतक।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। केएल राहुल वनडे में फिनिशर के तौर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
5 नंबर पर उतरे राहुल ने बनाए 2 रिकॉर्ड
राहुल तब बल्लेबाजी करने आए जब भारत का स्कोर 115 रन पर तीन विकेट था और जल्द ही विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने लगभग 30 ओवर तक बल्लेबाजी की। शतक के साथ राहुल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इतना ही नहीं वह राजकोट में वनडे शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं।
सिक्स के साथ पूरा किया शतक
राहुल ने 49वें ओवर में काइल जैमीसन की फुल टॉस गेंद पर छक्का मारकर अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया। कर्नाटक के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 2025 से राहुल लगातार मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने धीमी शुरुआत की और छह डॉट बॉल खेलीं। सातवीं गेंद पर उन्होंने अपना खाता खोला।
A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch 🫡🫡#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/S5ECgG49XQ — BCCI (@BCCI) January 14, 2026
भारतीय टीम ने बनाए 284 रन
केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंची। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। गिल ने 53 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 27, रोहित शर्मा ने 24 और विराट कोहली ने 23 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल ने सीरीज के पहले वनडे में 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: संकटमोचक बनकर आए केएल राहुल, तूफानी शतक जड़कर भारत को मुसीबत से निकाला
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: केएल राहुल ने पैदा की ऐसी मिस्ट्री हर किसी का दिमाग हो गया कन्फ्यूज, कमेंटेटर भी हुए हैरान |
|