search

उत्तराखंड के इस शहर में में आवारा कुत्तों पर रहेगी ड्रोन की नजर, उड़ेंगे 15 Drone

cy520520 Yesterday 19:59 views 585
  

15 ड्रोन लगाए गए हैं दून में अलग-अलग जगह निगरानी के लिए. Concept Photo



जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर की स्वच्छता व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम ने ड्रोन निगरानी प्रणाली का दायरा बढ़ा दिया है। खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई के बाद अब नगर निगम ड्रोन के माध्यम से आवारा कुत्तों के झुंड, आक्रामक कुत्तों और निर्धारित स्थलों से इतर कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर भी नजर रखेगा। निगम का यह कदम स्वच्छता के साथ-साथ जन सुरक्षा की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।

करीब एक माह पूर्व नगर निगम ने आधुनिक तकनीक के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में ड्रोन से निगरानी शुरू की थी। वर्तमान में 15 ड्रोन शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों पर नजर रख रहे हैं। ड्रोन से खुले में कूड़ा पाए जाने पर तत्काल सफाई टीम को मौके पर भेजकर कूड़ा उठान कराया जा रहा है, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चालान और दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। महापौर सौरभ थपलियाल ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं।

अब इस व्यवस्था को नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं पशु नियंत्रण अनुभाग से भी जोड़ा गया है। इसके तहत मीट की दुकान पर निगरानी बढ़ा दी गई है और मीट कचरे को सामान्य कूड़े के साथ निस्तारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड या उनकी आक्रामक गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत टीम भेजी जाएगी। निर्धारित फीडिंग प्वाइंट के अलावा अन्य स्थानों पर आवारा कुत्तों को भोजन कराते पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन सूचना पर त्वरित कार्रवाई

बुधवार सुबह ड्रोन से निगरानी कर रही टीम की सूचना पर नगर निगम के पशु चिकित्सा अनुभाग ने क्लेमेनटाउन के सुभाषनगर क्षेत्र में एक मीट की दुकान का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. वरुण अग्रवाल ने बताया कि खुले में मीट प्रदर्शित करने और दुकान के बाहर मुर्गी बाड़ा रखे जाने पर हाजी मकबूल मीट शाप के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन से मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर आगे भी स्वच्छता, पशु नियंत्रण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी।

यह भी पढ़ें- देहरादून नगर निगम टेंडर में गड़बड़ी से अधिकारियों पर गिरी गाज, नौ विकास कार्य निरस्त

यह भी पढ़ें- कानपुर की अदालत में पकड़ा गया देहरादून नगर निगम का फर्जी डेथ सर्टिफ‍िकेट, QR Code ने खोली पोल
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147853

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com