search

मर कर भी जिंदा हो गई 103 साल की बुजुर्ग महिला! मातम में पहुंचे लोग खुशी-खुशी केक खाकर लौटे

Chikheang 1 hour(s) ago views 674
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 103 साल की एक बुजुर्ग महिला ने मौत को ठीक आखिरी पल में मात दे दी। जिस महिला को परिवार मरा हुआ मान चुका था और जिसके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो गई थी, वह अचानक जिंदा हो गई। यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं मानी जा रही है। महिला का नाम गंगाबाई साखरे है। सोमवार शाम को उनके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी, सांस भी चलती हुई महसूस नहीं हुई। परिवार को लगा कि गंगाबाई अब इस दुनिया में नहीं रहीं। इसके बाद घर में मातम छा गया और रिश्तेदारों को उनके निधन की सूचना दे दी गई।



मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई। गंगाबाई को नई साड़ी पहनाई गई, हाथ-पैर बांधे गए और परंपरा के अनुसार नाक में रुई रखी गई। दूर-दराज से रिश्तेदार अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचने लगे। माहौल पूरी तरह गमगीन था।



लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले एक ऐसा पल आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। परिवार के एक सदस्य की नजर गंगाबाई के पैरों पर पड़ी और उन्हें हल्की सी हरकत महसूस हुई। यह देख तुरंत सभी चौंक गए। जैसे ही नाक से रुई हटाई गई, गंगाबाई ने गहरी सांस ली। जिन्हें सब खो चुका मान रहे थे, वे जिंदा थीं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/sports/anders-antonsen-withdraws-india-open-2026-on-delhi-pollution-denmark-shuttler-calls-unsuitable-for-badminton-article-2340487.html]Delhi Pollution: \“दिल्ली बैडमिंटन के लिए ठीक नहीं...\“; प्रदूषण के कारण \“इंडिया ओपन\“ के लिए भारत नहीं आए शटलर एंटोनसन, लगा भारी जुर्माना
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 7:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/vibrant-gujarat-2026-aai-unveils-its-mission-to-power-india-s-aviation-superpower-dream-at-2047-article-2340523.html]Vibrant Gujarat 2026: AAI ने पेश किया भारत को 2047 तक एविएशन सुपरपावर बनाने का रोडमैप
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 6:56 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/i-pac-ed-raid-case-mamata-government-suffers-setback-calcutta-hc-dismisses-trinamool-congress-petition-article-2340437.html]I-PAC रेड में मामले में ममता सरकार को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की TMC की याचिका
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 6:02 PM

पल भर में घर का माहौल बदल गया। रोना-धोना खुशी में बदल गया। श्मशान ले जाने के लिए मंगाई गई गाड़ी वापस भेज दी गई और शोक के लिए लगाया गया पंडाल हटा दिया गया। पड़ोसियों ने गंगाबाई को “चलता-फिरता चमत्कार” कहना शुरू कर दिया।



इसी बीच परिवार को एक और हैरान करने वाली बात पता चली। उसी दिन गंगाबाई का जन्मदिन भी था। जहां अंतिम संस्कार होना था, वहां केक काटा गया और परिवार ने उनकी 103वीं सालगिरह मनाई।



जो लोग गमगीन चेहरों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे, वे खुशी-खुशी केक खाकर लौटे। यह दृश्य पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। अब आसपास के गांवों से लोग गंगाबाई से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं, जिन्हें लोग नई जिंदगी मिलने का जीता-जागता उदाहरण मान रहे हैं।



तेलंगाना में 500 आवारा कुत्तों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा डाला! चुनावी वादा पूरा करने के लिए की गई क्रूरता
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com