LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 879
अम्मा का किरदार निभाने वाली मल्लिका प्रसाद (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रानी मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म \“मर्दानी 3\“ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हलचल मची हुई है। फिल्म में रानी मुखर्जी एक समर्पित पुलिस अधिकारी, शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभा रही हैं जहां इस बार वो लापता हो रही बच्चियां को खोजने का प्रयास करेंगी।
रानी मुखर्जी के साथ आएंगी नजर
एक खास उम्र की बच्चियों का अचानक से अपहरण होने लग जाता है और यह मामला भिखारी माफिया या मानव तस्करी से कहीं ज्यादा गंभीर है। इसके पीछे की मास्टरमाइंड कौन है? इसे पता लगाने की जिम्मेदारी शिवानी रॉय को दी गई है। तफ्तीश के बाद उसे पता लगता है कि इसके पीछे एक अम्मा है जिसका किरदार मल्लिका प्रसाद ने निभाया है। कहते हैं कि एक हीरो उतना ही अच्छा होता है जितना उसका विलेन और यहां विलेन को हरा पाना ही मुश्किल लग रहा है। टीजर के आखिरी सीन में अम्मा रानी मुखर्जी के घर ही पहुंच जाती हैं और एक खौफनाक हंसी हंसती है।
यह भी पढ़ें- तय रिलीज डेट से पहले रिलीज हो जाएगी Mardaani 3, मेकर्स ने नए पोस्ट के साथ किया एलान
ऐसे में सबके मन में ये सवाल उठ रहा कि इन जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाली अम्मा आखिर है कौन? चलिए जानते हैं।
कौन हैं मल्लिका प्रसाद?
\“मर्दानी 3\“ में खौफनाक खलनायिका अम्मा का किरदार निभाने वाली मल्लिका प्रसाद ने ट्रेलर लॉन्च होते ही कुछ ही मिनटों में सबका ध्यान खींच लिया है। मल्लिका प्रसाद एक अभिनेत्री,निर्देशक,एजुकेटर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। बेंगलुरु में जन्मीं मल्लिका प्रसाद ने लंदन विश्वविद्यालय के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। बाद में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया।
उन्होंने 1999 में आई फिल्म \“कनूरु हेगदिति\“ से फिल्मों में डेब्यू किया। उन्होंने 2001 में फिल्म \“गुप्तगामिनी\“ में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई। कन्नड़ दर्शकों के बीच वे एक जाना-पहचाना नाम हैं और \“मुस्संजय कथा प्रसंगा\“, \“गरवा\“ और \“माघा मयूरी\“ उनके कुछ सराहनीय कामों में शामिल हैं।
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
इसके अलावा उन्हें कोंकणा सेन और मनोज बाजपेई की सीरीज किलर सूप में भी देखा गया। इसके अलावा उन्होंने अनुराग कश्यप की Almost Pyaar with DJ Mohabbat में भी काम किया था। मल्लिका प्रसाद ने \“फॉर माय एला\“ नामक एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन भी किया, जिसने सुंदरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स इंडी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में उन्हें आउटस्टैंडिंग एसीवमेंट का अवॉर्ड मिला।
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 Trailer: बैखौफ, निडर, दमदार... \“मर्दानी 3\“ से रानी मुखर्जी की वापसी, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर |
|