search

Shraddha Kapoor और राहुल मोदी उदयपुर में करेंगे शादी? बड़े भैया ने खबरों पर दिया चौंकाने वाला जवाब

cy520520 1 hour(s) ago views 417
  

श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों पर बोले सिद्धांत कपूर/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“स्त्री-2\“ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने जब से अपनी शादी को लेकर फैन को सोशल मीडिया पर जवाब दिया है, तब से लगातार एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कथित तौर पर श्रद्धा कपूर एक लंबे समय से \“प्यार का पंचनामा\“ के राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार एक साथ डिनर डेट और ड्राइविंग करते हुए देखा गया है।

हालांकि, खुद बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी लव लाइफ पर रिएक्ट नहीं किया है। कुछ दिनों से ये दावा किया जा रहा था कि श्रद्धा कपूर शादी करने जा रही हैं। इन दावों में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब उनके बड़े भैया सिद्धांत कपूर ने दिया है।
उदयपुर में शादी करेंगी श्रद्धा कपूर?

कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन की वेडिंग के बाद ऐसी अफवाह थी कि श्रद्धा कपूर भी राजस्थान के उदयपुर पैलेस में धूमधाम से शादी की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसके कैप्शन में लिखा था, “बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में शादी कर रही हैं। हालांकि, इसकी अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।“

यह भी पढ़ें- मैं शादी करूंगी...\“ Shraddha Kapoor का बड़ा ऐलान! फैन के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

अब इस पोस्ट पर श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर ने रिएक्ट करते हुए कमेंट में लिखा, “ये तो मेरे लिए भी न्यूज है।“ सिद्धांत के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “उम्मीद करते हैं कि अब कोई अफवाह न उड़े।“ दूसरे यूजर ने लिखा, “इस बात को कन्फर्म करने के लिए आपका शुक्रिया।“

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/14/template/image/[image]---6348122-1768385927255.jfif[/img]  

  
कैसे शुरू हुई थी श्रद्धा-राहुल की लव स्टोरी?

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिलेशनशिप की खबरों को हवा तब मिली थी, जब साल 2024 में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दोनों को दीनार डेट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद श्रद्धा की एक वेकेशन की पिक्चर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह राहुल मोदी के साथ नजर आई थीं।

हालांकि, बीच में दोनों के अलग होने की खबर भी खूब वायरल हुई थी, जिसके जवाब में श्रद्धा कपूर ने दिसंबर 2024 में राहुल मोदी के साथ वडा पाव खाते हुए एक फोटो शेयर की थी। श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर फैंस की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस हैं। 95 मिलियन की फैन फॉलोइंग के साथ वह इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ चुकी है।

  
ये हैं श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्में

\“स्त्री-2\“ के बाद श्रद्धा कपूर को फिल्मी पर्दे पर दोबारा देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं। वह दिनेश विजन की फिल्म \“स्त्री-3\“ में तो नजर आएंगी ही, लेकिन उससे पहले साल 2026 में उनकी फिल्म \“इत्था\“ रिलीज होगी, जिसमें वह तमाशा आर्टिस्ट और नृत्यांगना \“विठाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर\“ का किरदार अदा करेंगी।

यह भी पढ़ें- 6 साल बाद शुरू हुई Shraddha Kapoor की अटकी हुई फिल्म, पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी सिनेमा की \“स्त्री\“?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147749

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com