search

Abhishek Malhan उर्फ फुकरा इंसान ने उंगली उठाने वाले की खोल दी सारी पोलपट्टी, चीटिंग का लगाया था आरोप

cy520520 1 hour(s) ago views 419
  

अभिषेक मल्हान पर लगाया था चीटिंग का आरोप (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड चल रहा है। इसमें लोग ऐसी चैट पोस्ट कर रहे हैं जिनकी सच्चाई की पुष्टि नहीं की जा सकती और दावा कर रहे हैं कि इनसे किसी मशहूर हस्ती का पर्दाफाश हो रहा है। इसी तरह की एक पोस्ट रेडिट पर \“भाई क्या ये भी\“ टाइटल से वायरल हो रही है जिसमें अभिषेक मलहान उर्फ फुकरा इंसान की एक लड़की के साथ चैट वायरल हो रही है।
अभिषेक ने आरोपों को बताया झूठा

इन झूठे आरोपों का जवाब देते हुए अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चैट के बारे में लिखा। फुकरा इंसान ने कहा, “भाई अगर तुम मेरी कोई भी चैट ऑनलाइन और उसके अंदर के इमोजी दिखे एंड्रॉइड के तो भाई एक्सपोज हो गया चैट बनाने वाला।“ अभिषेक ने बताया कि अपलोड की गई चैट में एंड्रॉइड इमोजी थे, जबकि वह आईफोन इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें- जिया शंकर को किसने किया Kiss? अभिषेक मल्हान संग सगाई की खबरों के बीच मिस्ट्री मैन संग फोटो ने मचाया बवाल!
  Bhaiii kyaaa ye bhiiii🫠

byu/kyaacoolhai inInstaCelebsGossip

इन एक्टर्स को भी किया जा चुका है एक्सपोज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट में अभिषेक ने कथित तौर पर कोलकाता की एक लड़की को हॉट लिखकर मैसेज भेजा है। वीडियो में लड़की के साथ अभिषेक की एक सेल्फी भी थी, जिसमें लड़की का चेहरा इमोजी से छिपा हुआ था। हालांकि, अभिषेक ने पूरी चैट को फर्जी बताया है।
        View this post on Instagram

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)


इसी ट्रेंड के जरिए करण औजला, कार्तिक आर्यन और जय भानुशाली को भी एक्सपोज किया गया। हालांकि इन सभी दावों की प्रभाणिकता की कोई पुष्टि नहीं है।
ओटीटी 2 के रनर अप थे अभिषेक

अभिषेक मलहान को ऑनलाइन फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है। वह एक पॉपुलर भारतीय यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और चैलेंज वीडियो, रिएक्शन वीडियो और मनोरंजक कंटेंट के जरिए लाखों फॉलोअर्स हासिल किए। इसके बाद मलहान को बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट और रनर-अप के रूप में प्रसिद्धि मिली। फिर वे टेम्प्टेशन आइलैंड इंडिया सहित कई अन्य रियलिटी शो में भी नजर आए।

यह भी पढ़ें- अभिषेक मल्हान संग सगाई की खबरों के बीच मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं Jiya Shankar, कौन हैं उनके ब्वॉयफ्रेंड?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147705

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com