search

1.4 लाख करोड़ की फिल्में देकर दुनियाभर में नंबर वन बनी ये हीरोइन, 47 साल की इस हॉट हसीना ने रचा इतिहास

cy520520 2 hour(s) ago views 616
  

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके काम को लोग खूब पसंद करते हैं। इन एक्ट्रेसेस का स्टाइल, इनका फैशन और इनकी खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 1,51,536 करोड़ रुपये की फिल्में देकर दुनियाभर में इतिहास रच दिया और ये एक्ट्रेस बन गई सबसे कमाऊ हीरोइन। अब कौन है ये हसीना, चलिए बताते हैं आपको...
ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे कमाऊ हीरोइन

आमतौर पर एक्ट्रेसेस को फीस के लिए आंका जाता है लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कमाई के मामले में कई बड़ी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ा है और इनका नाम है जो सल्दाना (Zoe Saldana)। जिन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
        View this post on Instagram

A post shared by Zoe Saldaña (@zoesaldana)


  

फिल्म अवतार : फायर एंड एश (Avataar Fire And Ash) की एक्ट्रेस जो सल्दाना के नाम ये खिताब आ चुका है और वो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं। इसके अलावा उन्होंने इस लिस्ट में स्कार्लेट जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में उनकी आई फिल्म अवतार- फायर एंड एश के चलते उन्होंने इस टाइटल को हासिल किया है।

यह भी पढ़ें- Avatar 3 Box Office: भारत में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म बनी \“अवतार 3\“, F1 को छोड़ा पीछे

  
\“अवतार 3\“ के बाद हासिल किया मुकाम

फिल्म \“अवातार: फायर एंड ऐश\“ (Avatar: Fire and Ash) ने जो सल्दाना के करियर की कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कमाई को 16.8 बिलियन डॉलर यानि करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है। इसका सीधा मतलब ये है कि, इस नई फिल्म की सफलता के साथ ही, जो सल्दाना अब एक ऐसी अभिनेत्री बन गई हैं, जिनकी फिल्मों ने मिलकर पूरी दुनिया में 16.8 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बिजनेस किया है।

  

उन्होंने इसी के चलते अपनी मार्वल सीरीज फिल्मों की को-स्टार स्कार्लेट जॉनसन (Scarlett Johansson) को पीछे छोड़ा है। मार्वल सीरीज (Marvel Series Movies) और अवतार सीरीज (Avataar Movies) फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद उनके पास ये उपलब्धि आई है।

  

हालांकि अवतार 3 अभी भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अवतार 3 के वर्ल्डवाइड 11,000 करोड़ रुपये आंकड़े को पार करने के साथ ही वे ऐसी चार फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं, जिनमें से प्रत्येक ने $2 बिलियन से अधिक की कमाई की है।

  • अवतार (Avatar)
  • अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)
  • एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)
  • एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)


करोड़ों में है जो सल्दाना की नेटवर्थ

जो सल्दाना से पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब स्कार्लेट जॉनसन के पास था। स्कार्ले $16.4 बिलियन डॉलर यानि 1.36 लाख करोड़ रुपये के साथ इस रिकॉर्ड पर काबिज थीं। उनकी \“जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ\“ (Jurassic World Rebirth) की रिलीज के बाद कुछ समय के लिए फिर से वो टॉप पर आ गई थीं।

  

हालांकि, \“अवतार 3\“ के आते ही ये ताज अब जो सल्दाना के पास चला गया है। वहीं जो सल्दाना की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 542 करोड़ की मालकिन हैं और वो एक फिल्म के लिए करीब 90-120 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा भी लेती हैं।

यह भी पढ़ें- Avengers Doomsday में दिखेगी सुपरहीरोज की फौज, ब्लैक पैंथर सहित इन किरदारों की हुई एंट्री
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147705

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com