ओटीटी पर कमाल कर रही है ये मूवी (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बार देखा गया है कि जो मूवी कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर छाप नहीं छोड़ पाती हैं, उनकी किस्मत ओटीटी पर आकर बदल जाती है। बीते 2 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 131 मिनट की एक फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है, जिसे बीते साल नवंबर के महीने में सिनेमाघरों रिलीज किया गया था।
फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म कमाल कर रही है और पिछले 12 दिनों से यह फिल्म टॉप-5 में ट्रेंड कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
नेटफ्लिक्स पर छाई ये 3 महीने पुरानी फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जिस मूवी को हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। वह एक सच्ची घटना से प्रेरित है। बड़े पर्दे पर ऑडियंस की तरफ से इस मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन अब ओटीटी पर ये धमाल मचा रही है। गौर किया जाए इसकी कहानी की तरफ तो इसमें एक ऐसी महिला की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसने अपने हक के लिए काफी संघर्ष किया और सालों तक पति के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ी।
यह भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu को पसंद आई Haq, यामी गौतम की तारीफ में पढ़े कसीदे
उस महिला का पति दूसरी शादी रचा लेता है और उसे तलाक देता था। जो अंत में महिलाओं के अधिकारों आस्था बनाम कानून के तहत मामला एक राष्ट्रीय बहस में तब्दील हो जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हक (Haq) की जा रही है, जिसे 2 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है।
इस मूवी को फिल्मी सितारों और दर्शकों की तरफ से ओटीटी पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। यही कारण है कि ओटीटी रिलीज के करीब दो सप्ताह बाद हक फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर-3 पर ट्रेंड कर रही है। इतना ही नहीं आईएमडीबी (Haq IMDB Rating) की तरफ से भी हक को पॉजिटिव रेटिंग 7/10 मिली है।
इस सच्ची घटना पर आधारित हक
दरअसल यामी गौतम की हक 1980 के दशक के मशहूर शाह बानो मामले पर आधारित है, जिसको अपने अधिकारों के लिए कोर्ट में लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था। धार्मिक और कानूनी दायरे के अंतर्गत बानो की लड़ाई चलती है और अंत में एक ऐतिहासिक फैसला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बानो के हक में सुनाया था।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने Yami Gautam को कहा \“क्वीन\“, Haq में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस पर बांधे तारीफों के पुल |