कांतारा और राहु केतु (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले दिनों में आपको बड़े पर्दे पर फुकरे फिल्म के चूजा (वरुण शर्मा) और हनी (पुलकित सम्राट) की जोड़ी आपको नई फिल्म राहु केतु के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी। फिल्म राहु केतु को रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेट के लिए सबमिट किया गया, बोर्ड की तरफ से मूवी का सर्टिफिकेट तो मिल गया है।
लेकिन साथ ही सीबीएफसी की तरफ से राहु केतु एक सीन में बदलाव करने को कहा गया। ये सीन साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा से नाता रखता है, जिस पर सेंसर बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की है। पूरा मामला क्या है, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
राहु केतु में होगा बदलाव
हाल ही में राहु केतु को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया। बोर्ड के टीम ने इस कॉमेडी फिल्म को देखा और कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने मेकर्स को एक सीन में एक डायलॉग बदलने का निर्देश दिया, जो कांतारा फिल्म के दैव्य की चीख से संबंधित था।
यह भी पढ़ें- Rahu Ketu एक्टर Pulkit Samrat ने बताया अपकमिंग फिल्म से क्या मिलेगी सीख? एक्शन फिल्म करना चाहते हैं एक्टर
राहु केतु में कांतारा के उसी चीख वाले सीन को दोहराया गया, जो शायद सेंसर बोर्ड को पसंद नहीं आया और रिलीज से पहले इसे बदलने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं राहु केतु के अन्य कई विजुअल्स पर सेंसर बोर्ड ने संज्ञान लिया है, जिनमें ड्रग्स सूंघने और लेने वाले विज़ुअल्स को पूरी फिल्म में सही शॉट्स से रिप्लेस करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा राहु केतु में जहां भी मिडिल फिंगर के सीन्स दर्शाए गए थे, उसे पिंकी फिंगर में बदलने का निर्देश दिया गया है। इतने कट और बदलवा के बाद राहु केतु को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A 16+ का सर्टिफिकेट दिया है।
राहु केतु कब होगी रिलीज
गौर किया जाए राहु केतु फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाली 16 जनवरी को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कॉमेडी मूवी के तौर पर इसको लेकर जबरदस्त बज नजर आ रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल तौर पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Rahu Ketu Trailer: राहु केतू बने Fukrey स्टार वरुण और पुलकित, लोटपोट कर देगा माइथोलॉजिकल कॉमेडी का ट्रेलर |