search

IND vs NZ 2nd ODI: संकटमोचन बनकर आए केएल राहुल, तूफानी शतक जड़कर भारत को मुसीबत से निकाला

LHC0088 Yesterday 16:56 views 360
  

केएल राहुल ने जड़ा शतक।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट के निरंजन शाह स्‍टेडियम में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज केएल राहुल संकटमोचन बनकर उतरे। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्‍होंने तूफानी शतक लगाकर न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि टीम को एक लड़ने वाले टोटल तक पहुंचाया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के फेल होने के बाद केएल राहुल को प्रमोट किया गया।

पहले वनडे में 6 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे राहुल को नंबर 5 पर भेजा गया। वह भी टीम की उम्‍मीदों पर खरे उतरे और लोअर ऑर्डर के साल मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां कीं। राहुल ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्‍होंने वनडे करियर की 8वीं सेंचुरी को सिक्‍स के साथ पूरा किया। राहुल ने 92 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में राहुल ने 11 चौके और 1 सिक्‍स लगाया। राहुल की इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए।

  

  


A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch 🫡🫡#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/S5ECgG49XQ — BCCI (@BCCI) January 14, 2026


  

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले 5 ओवर में 10 रन ही बना सके। हालांकि, पारवप्‍ले के दूसरे हिस्‍से में दोनों ने रन गति को बढ़ाया। एक बार फिर लय पकड़ने के बाद रोहित आउट हुए। उन्‍होंने 38 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। अर्धशतक लगाने के बाद कप्‍तान शुभमन गिल (56) भी कैच आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली (23) और श्रेयस अय्यर (8) भी नाकाम रहे। ऐसे में राहुल को नंबर 5 पर भेजा गया। उन्‍होंने रवींद्र जडेजा के साथ 88 गेंदों पर 73 रन जोड़े। इसके बाद नीतीश रेड्डी के साथ 57, हर्षित राणा के साथ 8 और मोहम्‍मद सिराज के साथ 28 रनों की साझेदारी की।




यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: Virat Kohli ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड, राजकोट में 1 रन बनाते ही बनाया कीर्तिमान

यह भी पढ़ें- India Playing 11 Vs NZ, 2nd ODI: नीतीश कुमार रेड्डी ने ली सुंदर की जगह, देखें भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150141

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com