search

मुंगेर में डिग्री कॉलेज के लिए जमीन फाइनल, 5 एकड़ में जल्द शुरू होगा निर्म

LHC0088 7 hour(s) ago views 522
  



मनोज कुमार, असरगंज (मुंगेर)। असरगंज प्रखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही डिग्री कॉलेज की मांग अब पूरी होने की दिशा में निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। कॉलेज निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी और उम्मीद का माहौल है।

प्रशासनिक स्तर पर तेजी से चल रही कार्रवाई को देखते हुए यह माना जा रहा है कि जल्द ही कॉलेज भवन का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, सजुआ पंचायत अंतर्गत पनसाय मौजा में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए कुल पांच एकड़ 52 डिसमिल भूमि का चयन किया गया है।

अंचलाधिकारी द्वारा भूमि से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। भूमि चयन के बाद अब अधिग्रहण की अगली प्रक्रिया के तहत सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट) कराया जाएगा। इस मूल्यांकन के माध्यम से यह आकलन किया जाएगा कि कॉलेज निर्माण से स्थानीय लोगों, किसानों और आसपास के क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। असरगंज अंचलाधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद लगभग एक माह के भीतर डिग्री कॉलेज भवन निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है।
बच्चों को नहीं जाना होगा दूसरा शहर

अब तक असरगंज प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए भागलपुर, मुंगेर, बांका, सुल्तानगंज और तारापुर जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता था। इससे एक ओर जहां अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ता था, वहीं दूसरी ओर छात्राओं की पढ़ाई भी कई बार बाधित हो जाती थी।

लंबी दूरी तय करने में सुरक्षा और सुविधा दोनों ही बड़ी समस्या बनी हुई थीं। स्थानीय स्तर पर कॉलेज खुल जाने से विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और आवागमन की कठिनाइयों से निजात मिलेगी।
अभिभावकों के चेहरे भी खिले

कॉलेज निर्माण की खबर से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। अभिभावकों का कहना है कि इससे बच्चों को सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई का बेहतर अवसर मिलेगा और ड्रापआउट की समस्या में भी कमी आएगी। युवाओं को उम्मीद है कि कॉलेज खुलने से क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल मजबूत होगा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा और भविष्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

डिग्री कॉलेज का निर्माण असरगंज प्रखंड के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150117

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com