search

70 पार कर चुके सभी बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 16 से 31 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान

LHC0088 5 hour(s) ago views 557
  

70 पार कर चुके सभी बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड



जागरण संवाददाता, मधुबनी। जिले में 70 पार कर चुके सभी बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा। इसके लिए आगामी 15 दिनों तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिले के सभी नागरिकों को सुलभ, निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए अभियान चलेगा।

16 जनवरी से 31 जनवरी तक जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि आनंद शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी पंचायतों में पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज से वंचित न रहे।
पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन:

अभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत व गांव में संचालित वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां सीएससी के वीएलई (ऑपरेटर) द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा।

पंचायत व गांव में शेष बचे पात्र लाभार्थियों को शिविर तक लाने–ले जाने की पूर्ण जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता स्वयं भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराएंगी।
कौन हैं पात्र लाभार्थी?

  • राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र हैं।परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनना अनिवार्य है, क्योंकि किसी एक सदस्य के कार्ड से अन्य सदस्य इलाज का लाभ नहीं ले सकते।
  • 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक आयुष्मान वय वंदना योजना के अंतर्गत पात्र हैं, जिनका कार्ड केवल आधार कार्ड के आधार पर बनाया जाएगा।

खुद भी मोबाइल से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:

मोबाइल से खुद भी लाभुक आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों (उनकी सहमति से) का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उपलब्ध शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अब तक हुए इलाज का विवरण देख सकते हैं। देशभर में सूचीबद्ध अस्पताल खोज सकते हैं। शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का वेरिफिकेशन 15 जनवरी तक, कट सकते हैं हजारों नाम
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150081

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com