CUET-UG के लिए 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा 11 से 31 मई तक प्रस्तावित है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर के डिग्री कालेजों व विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में इस बार भी दाखिला प्रक्रिया सीयूईटी-यूजी के आधार पर हाेगी। सीयूईटी-यूजी में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जम्मू कश्मीर में इस बार भी सीटों को भरने के लिए सत्तर से अधिक डिग्री कालेजों में सीयूईटी-यूजी के बिना दाखिला दिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में कुल 143 डिग्री कालेज हैं। उच्च शिक्षा विभाग उक्त कालेजों की सूचियां तैयार कर रहा है जिसमें गैर सीयूईटी-यूजी पर दाखिला दिया जाए। पिछले साल 62 कालेजों में बिना सीयूईटी-यूजी के दाखिला दिया गया था। इसके बावजूद दस हजार से अधिक सीटें खाली रह गई थी।
जम्मू व श्रीनगर शहर के अलावा जिला में कालेजों में दाखिला सीयूईटी-यूजी पर ही मिलेगा। सीयूईटी-यूजी में तीस जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन। परीक्षा 11 से 31 मई के बीच प्रस्तावित की गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार तीस जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
फीस भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म में गलतियां ठीक करने के लिए दो से चार फरवरी तक का समय दिया गया है। टेस्ट कंप्यूटर आधारित होगा। यह टेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए भी जरूरी है।
जम्मू कश्मीर में जम्मू विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू, क्लस्टर विश्वविद्यालय श्रीनगर, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू और केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट की दाखिला प्रक्रिया सीयूईटी-यूजी से ही होगी। सीटें खाली रह जाने के बाद विश्वविद्यालयों व कालेजों के पास बारहवीं कक्षा के मेरिट के आधार पर दाखिले देने का विकल्प है।
बताते चलें कि पिछले साल गैर सीयूईटी-यूजी टेस्ट के बिना दाखिला वाले कालेजों निर्धारित करने के बावजूद सीटें बच गई थी। कालेजों ने अंत में दाखिला निकाल कर बिना टेस्ट के ही दाखिला देने का फैसला किया था लेकिन फिर भी सीटें खाली रह गई थी। बढ़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अन्य राज्यों की तरफ रुख कर लिया था। प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना में पांच हजार सीटों के भरे जाने के कारण भी कालेजों में सीटें नहीं भरी गई थी। |
|