ओडिशा के जगतसिंहपुर में पारादीप तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव से एक संदिग्ध जासूस कबूतर पकड़ा गया है. इसके शरीर पर एक छोटा कैमरा और एक चिप लगा पाया गया. मछुआरों को समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान उनकी नाव में ये कबूतर मिला. उन्होंने कबूतर को पारादीप मरीन थाने को सौंप दिया. पारादीप एएसपी निमाई चरण सेठी ने ये जानकारी दी है. सेठी ने कहा हम ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कैमरा ही है या कुछ और. उन्होंने कहा हम सच्चाई के पता लगाने के लिए कबूतर को साइबर एक्सपर्ट्स को सौंपेंगे.
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां के बिधनू इलाके में एक कबूतर को गले में पोटली बांधे हुए किसानों ने देखा तो उसको दाना डालकर घेर कर पकड़ लिया. इस पोटली को खोला गया तो उसमें एक उर्दू में लिखा हुआ पत्र मिला, जिसमें कई जगह खून के छींटे भी लगे थे. किसानों को यह संदिग्ध मामला लगा इसलिए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
इसके बाद पुलिस आई. कबूतर को पकड़कर ले गई. पुलिस ने उस पत्र को उर्दू पढ़ने वाले मौलाना से पढ़वाया. ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि इस कबूतर को किसानों ने गांव में पकड़ा था, उसके गले में ताबीज था, उसको खोलकर निकाला गया तो उसमें एक पत्र था जो उर्दू में लिखा था, उसको पढ़ पाया गया.

ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की माने तो उसमें कोई खास संदिग्ध चीज नहीं मिली, फिर भी उसकी जांच की जा रही है. पुलिस जांच में भी लगी है कि आखिर इस कबूतर को किसने छोड़ा और उसके गले में लिखे पत्र का मतलब का मतलब क्या है और खून के छीटे किसके हैं.
|