क्रिएटर्स के लिए Apple का बड़ा ऐलान, एक सब्सक्रिप्शन में मिलेगा पूरा प्रो स्टूडियो
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने एक बार फिर क्रिएटर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल कंपनी ने Apple Creator Studio लॉन्च किया है। ये एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बंडल है, जिसमें कंपनी कई प्रोफेशनल-ग्रेड क्रिएटिव ऐप्स को एक साथ दे रही है। इसका इस्तेमाल आप अपने iPhone, iPad और Mac पर कर पाएंगे। खासतौर पर वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक प्रोडक्शन, इमेज एडिटिंग और विजुअल प्रोडक्टिविटी से जुड़े क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए ये सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बंडल तैयार किया गया है।
कंपनी का कहना है कि Creator Studio में Final Cut Pro, Logic Pro, Pixelmator Pro समेत कई पॉपुलर ऐप्स को नए फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट के साथ पेश किया गया है, ताकि क्रिएटर्स अपने वर्क को और बेहतर कर सकें।
Apple Creator Studio की कीमत और उपलब्धता
Apple के Creator Studio सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। जबकि इसके सालाना प्लान की कीमत 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, कंपनी ने स्टूडेंट्स के लिए खास एजुकेशन ऑफर भी पेश किया है जहां Creator Studio Pro सिर्फ 199 रुपये प्रति माह और एनुअल प्लान 1,999 रुपये प्रति वर्ष में मिल रहा है।
इस सर्विस को आप 28 जनवरी से खरीद पाएंगे। इतना ही नहीं नए सब्सक्राइबर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलने वाला है। इसके अलावा, नए Mac या एलिजिबल iPad पर तीन महीने तक Apple Creator Studio फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं आप फैमिली शेयरिंग के जरिए इन ऐप्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 6 फैमिली मेंबर्स को भी इसमें जोड़ सकते हैं।
Apple Creator Studio में क्या-क्या मिलेगा?
- Final Cut Pro
- Logic Pro
- Pixelmator Pro
- Keynote
- Pages
- Numbers
- Freeform
एप्पल का कहना है कि ये सूट सभी लेवल के क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और प्रोसेसिंग बेस्ड डिवाइस पर ही या Private Cloud Compute के जरिए काम करता है, जिससे यूजर प्राइवेसी भी बनी रहती है। इतना ही नहीं वीडियो एडिटिंग के लिए Final Cut Pro में AI-पावर्ड फीचर्स को भी ऐड किया गया है, जैसे Transcript Search, Visual Search, Beat Detection और iPad के लिए Montage Maker भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16 Plus, चेक करें डील |