LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 701
रांची के गायब बच्चे-अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Two Children Missing from Ranchi:रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से दो जनवरी को लापता हुए दोनों बच्चों की तलाश अब धनबाद पुलिस भी कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस की एक टीम ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र के काठगोला इलाके में छापेमारी की, हालांकि इस दौरान कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। इसके बावजूद पुलिस को मिले कुछ अहम इनपुट के आधार पर शहर के अन्य इलाकों में भी खोजबीन अभियान तेज कर दिया गया है।
लापता बच्चों की पहचान अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी के रूप में हुई है। दोनों बच्चे पिछले 11 दिनों से लापता हैं। बच्चों के पिता सुनील कुमार राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस से लगातार गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार, दो जनवरी 2026 को धुर्वा थाना क्षेत्र के मल्लार कोचा, जगन्नाथपुर मंदिर के समीप से दोनों बच्चे अचानक लापता हो गए थे।
घटना के बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश के लिए पोस्टर जारी कर लोगों से मदद की अपील की थी। पोस्टर में बच्चों के बारे में सूचना देने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। इसके बावजूद अब तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
बच्चों का स्थायी पता बिहार के पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत ग्राम हल्दी, छपरा बदल टोला बताया जाता है। पुलिस इस तथ्य को भी ध्यान में रखकर जांच का दायरा बढ़ा रही है और अंतरराज्यीय स्तर पर भी संपर्क साधा जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार की रात सिटी एसपी रितिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की एक विशेष टीम ने केंदुआ काठगोला इलाके में कई संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि वहां से कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन पुलिस का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बच्चों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। |
|