search

Agra Metro: पांच स्टेशनों पर मेट्रो दौड़ाने की डेट में बदलाव, अब इस महीने चलेगी ट्रेन

cy520520 5 hour(s) ago views 185
  

Agra Metro: आगरा मेट्रो का फाइल फोटो।



जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro: उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने मंगलवार को बिजलीघर चौराहा स्थित मनकामेश्वर स्टेशन से लेकर आईएसबीटी स्टेशन तक निरीक्षण किया। टीम ने पांच स्टेशनों में मेट्रो के संचालन में बदलाव किया है।

अप्रैल के बदले अब मार्च के अंतिम सप्ताह से मेट्रो का संचालन शुरू होगा। जून तक सिकंदरा चौराहा तक मेट्रो चलेगी। आईएसबीटी सहित अन्य स्टेशनों के जल्द निर्माण के लिए मशीनों की संख्या बढ़ा दी गई है।
आईएसबीटी स्टेशन के जल्द निर्माण के लिए बढ़ी मशीनों की संख्या

मेट्रो का पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है। टीडीआई माल फतेहाबाद रोड से बिजलीघर चौराहा तक छह स्टेशन बन चुके हैं। बिजलीघर चौराहा से आईएसबीटी तक पांच स्टेशन बनकर तैयार हैं। यूपीएमआरसी की टीम ने अप लाइन में मेट्रो का परीक्षण चालू कर दिया है। इसी माह से डाउन लाइन में मेट्रो का परीक्षण चालू होगा। यह एक माह तक चलेगा।
निरीक्षण के बाद हुआ निर्णय

दो सप्ताह पूर्व यूपीएमआरसी टीम ने पांच स्टेशनों मनकामेश्वर, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज और आईएसबीटी में अप्रैल में मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा था। अब इसे बदल दिया गया है। यह निर्णय मंगलवार को निरीक्षण के बाद लिया गया। अब मार्च में मेट्रो शुरू हो जाएगा।
जून तक सिकंदरा चौराहा तक संचालन का लक्ष्य

मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपये प्रति यात्री होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि अप लाइन में सफल परीक्षण के बाद कार्य को और भी तेज कर दिया गया है। मशीनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। खासकर आईएसबीटी स्टेशन पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है। इस स्टेशन के बनने के बाद गुरु का ताल और सिकंदरा तिराहा स्टेशन पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।
15 से 20 मिनट का लगेगा समय

टीडीआई माल फतेहाबाद रोड से आईएसबीटी स्टेशन पहुंचने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा। सिकंदरा तिराहा तक 25 मिनट का समय लगेगा। अभी यह दूरी तय करने में 35 से 45 मिनट का समय लगता है। जाम लगने पर यह समय और भी बढ़ जाता है।
एक और रिग मशीन का प्रयोग

यमुना नदी पर 200 करोड़ रुपये से पुल बन रहा है। एक रिग मशीन से पाइलिंग हो रही है। जल्द ही दूसरी रिग मशीन से पाइलिंग चालू होगी। इससे तेजी से आठ पिलरों का निर्माण हो सकेगा।


पांच स्टेशनों में मेट्रो का संचालन अप्रैल के बदले अब मार्च से शुरू होगा। 10 से 60 रुपये प्रति यात्री किराया होगा। गुरु का ताल और सिकंदरा तिराहा स्टेशन में मेट्रो का संचालन जून से चालू होगा। कार्य तेजी से पूरा करने के लिए मशीनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है।  
-

पंचानन मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क यूपीएमआरसी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147555

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com