राेशनी कॉलोनी में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर स्थित रोशनी कॉलोनी में चोरों ने सिलाई मशीन कारीगर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और आभूषण चोरी कर लिए।
मंगलवार सुबह कारीगर अपने घर पहुंचा तो सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
रोशनी कॉलोनी निवासी नौशाद पुत्र बुंदू पंजाब के लुधियाना में सिलाई मशीन ठीक करने का काम करता है। दो दिन पहले नौशाद अपने घर आया था। सोमवार को वह परिवार के साथ किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में अपनी मां से मिलने चला गया था।
मंगलवार सुबह नौशाद अपने मकान पर आया तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोर अलमारी में रखी 35 हजार रुपये की नकदी व पांच तोले सोने और आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
चोर बच्चों की गुल्लर तोड़कर उसकी नकदी भी ले गए। थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा। |
|