search

देवगढ़ में आवारा कुत्तों ने महिला को नोच-नोच कर मार डाला, जान बचाने को चीख चीखकर लगाती रही गुहार

LHC0088 1 hour(s) ago views 656
  

फाइल फोटो।


जागरण संसू, बामड़ा। देवगढ़ जिले के रियामाल थाना अंतर्गत रैंगालबेड़ा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बेसहारा और मानसिक रूप से कमजोर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।   
बाजार के समीप हुआ हमला कुत्तों के नोचने से महिला इतनी गंभीर रूप से घायल हो गई कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को रेंगालबेड़ा गांव में साप्ताहिक बाजार (हाट) लगा हुआ था।    दोपहर के समय हाट से कुछ ही दूरी पर संजीता पात्र (मृतका) मौजूद थी। अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया।   
चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीण संजीता की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने पत्थर मारकर और शोर मचाकर कुत्तों को वहां से खदेड़ा। तब तक महिला लहूलुहान हो चुकी थी।    ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे देवगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।   
परिजनों की पहचान और पुलिस कार्रवाई मृतक महिला की पहचान संबलपुर जिले के रंगाली थाना क्षेत्र के शासन गांव निवासी वेदव्यास पात्र की पत्नी संजीता पात्र के रूप में हुई है। रियामाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को सुरक्षित डीप फ्रीजर में रखवा दिया है।    पुलिस ने संजीता के परिजनों को सूचित कर दिया है। मंगलवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।    स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि संजीता मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वह पिछले करीब दो महीनों से रियामाल थाना क्षेत्र के रेंगालबेड़ा, वैश्यपडा, गोहिरा चौक और आसपास के इलाकों में भटकती रहती थी और रात में कहीं भी रुक जाती थी।   
बढ़ता खतरा और प्रशासन से अपील   इस दुखद अंत ने स्थानीय लोगों को व्यथित कर दिया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आवारा कुत्तों को लेकर भारी आक्रोश और डर है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी किसी और मासूम या बेसहारा व्यक्ति की जान न जाए।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149522

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com