search

खिचड़ी मेले में झूले और दुकानों की सजावट देखकर आकर्षित हुए लोग, मंदिर परिसर में भी बढ़ी रौनक

Chikheang 1 hour(s) ago views 646
  

खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी। फाइल फोटो



संवाद सूत्र, हरिहरपुर/चौक। गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि चौक बाजार में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाले खिचड़ी मेले की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मकर संक्रांति के पूर्व ही मेले में श्रद्धालुओं की धूम देखी जा रही है। अभी से मंदिर परिसर में मेले का आनंद स्थानीय बच्चे एवं युवक उठा रहे हैं।

मंगलवार को जैसे-जैसे सूरज की रोशनी बढ़ती गई, वैसे ही वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई। मंदिर व मेला क्षेत्र की सजावट से पूरे प्रांगण की सुंदरता बढ़ गई है। मेला में तरह-तरह की दुकानें सज चुकीं हैं।

मनोरंजन के लिए झूला,चरखी, ड्रैगन ट्रेन बच्चों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सज गई हैं। क्षेत्र के लोग घर के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए खिचड़ी मेले का इंतजार करते हैं।

बच्चों को खिलौने, बंदूक, गुब्बारा, मिठाई की दुकानें अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। मंदिर परिसर में भजन-गीत आदि की भी व्यवस्था है। भक्ति गीत से पूरा मंदिर परिसर में आस्था की बयार बह रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

पुलिसकर्मी सादे वर्दी में मेले में घूम रहे हैं। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी की जा रही है। थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार मेला क्षेत्र का गश्त की जा रही है।
तीन जोन में बटा मेला क्षेत्र, बनाया गया आठ पार्किंग व 12 बैरियर

श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन जोन में विभाजित किया गया है। जिसमें प्रथम जोन में मंदिर का प्रवेश द्वार और आस पास के क्षेत्र को रखा गया है। द्वितीय जोन मेला क्षेत्र को बनाया गया है।

द्वितीय जोन में लगे पुलिसकर्मियों की नजर मेले में लगीं दुकानों प्रदर्शनी के आलावा अन्य गतिविधियों पर रहेगी। तीसरे और आखिरी जोन में पार्किंग और बैरियर की व्यवस्था की गई है।

जाम से बचने के लिए धर्मपुर रोड (सीएचसी हॉस्पिटल), सोनाड़ी माता मंदिर, थाना गेट मोड़, ओबरी रोड, फारेस्ट रोड, योगी गंभीरनाथ चौराहा, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में व मंदिर के बगल में महराजगंज रोड पर बैरियर लगाए गए हैं।

इसी तरह पार्किंग स्थल सोनाडी मंदिर, ओबरी निचलौल रोड नहर, नगर पंचायत पार्किंग, बरगदही बसंतनाथ, पावर हाऊस महराजगंज रोड, पुराना नंगर पंचायत कार्यालय के बगल में व रेंज परिसर में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
सक्रिय रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

मकर संक्राति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं के चिकित्सा व्यवस्था के लिए महायोगी गुरु गोरक्षनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक एवं सीएचसी मिठौरा के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेले में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।

मंगलवार को चौक बाजार पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नवनाथ प्रसाद ने मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए।
गोपालपुर में जोरो पर खिचड़ी मेले की तैयारी

नेपाल के गोपालपुर स्थित मिनी गुरु गोरखनाथ मंदिर में आगामी मकरसंक्रान्ति पर्व को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। मन्दिर परिसर को समिति के कार्यकर्ता साफ-सफाई के साथ ही मंदिर को सजाने में लग गए हैं। तब से लेकर आज तक इस मन्दिर मे भारतीय क्षेत्र सहित नेपाल के भारी संख्या में श्रद्वालु हर वर्ष यहां दर्शन के लिए आते हैं।

मंदिर परिसर मे मनोरंजन के लिए झूला, सर्कस, चरखी व विराट दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया है। परिसर में 105 दुकानें आवंटित की गईं हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महेशपुर, पिपरहवा व बेलासपुर प्रहरी कार्यालय से 30 पुरूष व 10 महिला कांस्टेबिल सहित 20 सशस्त्र सीमा बल के जवानों की तैनाती की योजना है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151381

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com