LHC0088 • Yesterday 18:26 • views 786
जागरण संवाददाता, कानपुर। New Kanpur City Project: 30 साल बाद न्यू कनपुर सिटी योजना में विकास कार्य शुरू होंगे। साथ ही मार्च में योजना लांच करने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 75 करोड़ रुपये से सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम के कार्य कराए जाएगे। साथ ही दूसरे चरण में योजना में 50 करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे है। वहीं योजना से लगी मैनावती मार्ग से सिंहपुर तक की साढ़े छह किलोमीटर तक की सड़क फोरलेन बनेगी। इसका भी टेंडर हो चुका है।
केडीए वर्ष 1996 से मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में न्यू कानपुर सिटी योजना ला रहा है। 151.31 हेक्टेयर में योजना लाने की तैयारी है। योजना तीन फेज में लायी जा रही है। पहले फेज 55 हेक्टेयर का है। इसको स्वीकृति केडीए बोर्ड की 18 दिसंबर को हुई बैठक में दी जा चुकी है। योजना में सबसे पहले सीवरेज, ड्रेनेज और पेयजल योजना का कार्य कराया जाएगा। 75 करोड़ रुपये से कार्य कराए जाएगे। टेंडर हो चुके है तीन कंपनियां आयी है। कंपनियों का परीक्षण किया जा रहा है। दो हफ्ते में कंपनी फाइनल हो जाएगी फरवरी में कार्य शुरू हो जाएगा।
केडीए के अधिशासी अभियंता अमन तिवारी ने बताया कि योजना में 50 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। टेंडर आमंत्रित किए गए है। वहीं न्यू कानपुर सिटी योजना से लगी मैनावती मार्ग से सिंहपुर की सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। 30 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण होना है। इसमें सात टेंडर पड़ चुके है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केडीए होली के समय योजना लांच करने की तैयारी कर रहा है।
इसको लेकर फरवरी में योजना में कार्य शुरू करा दिए जाएगे। साथ ही योजना को मैनावती मार्ग से सिंहपुर और गंगा बैराज से जोड़ने की भी तैयारी है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना में विकास कार्य कराने के लिए टेंडर हो गए है। 125 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाएगे। योजना जल्द लाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- CSJMU Kanpur में 2026-27 प्रवेश की तैयारी शुरू, नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, मिलेगा ये लाभ
यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मामूली विवाद में किसान की हत्या, दंपती सहित छह गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- HBTU Kanpur में हंगामा, हास्टल में कर्मी पैरों से साफ कर रहा था आलू, Video Viral होने पर बवाल, छात्रों का क्लास बहिष्कार
यह भी पढ़ें- बिल्हौर में गोकशी में बड़ी कार्रवाई! नपा अध्यक्ष, सहित 35 पर केस, 2 गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी भी निलंबित |
|