search

बिहार की बेटियों पर अभद्र टिप्पणी मामले में उत्तराखंड के मंत्री के पति को कोर्ट का नोटिस, 26 फरवरी को सुनवाई

LHC0088 Yesterday 17:56 views 430
  



संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। Bihar daughters remark case: बिहार की बेटियों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के विरुद्ध कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

पिछले सप्ताह लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम (पश्चिम) के कोर्ट में परिवाद दायर किया था। परिवाद पर सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने आरोपित के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया।

परिवाद में अधिवक्ता ने बताया कि दो और तीन जनवरी को इंटरनेट मीडिया पर गिरधारी लाल साहू का एक बयान वायरल हुआ था। इस बयान में कथित रूप से कहा गया था कि “बिहार में 20-25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं” और “बिहार से लड़कियां लेकर आएंगे”।

परिवादी का आरोप है कि इस बयान के माध्यम से जानबूझकर पूरे देश में उन्माद और उपद्रव फैलाने का प्रयास किया गया। साथ ही यह टिप्पणी बिहार की महिलाओं और बेटियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है।

परिवाद में कहा गया कि इस बयान को समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से देखकर परिवादी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे थे। इसे स्त्री समाज की लज्जा भंग करने वाला कृत्य बताया गया है। इसी आधार पर न्यायालय की शरण ली गई।

कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149563

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com