जागरण संवाददाता, नगीना। बड़कली चौक पर ट्रक का टायर फटने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। इसका इलाज अलवर के एक अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक गाड़ी गैरेज से ठीक होकर बाहर निकल रही थी। इस दौरान ट्रक का अगला टायर एक पत्थर पर चढ़ गया। इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ।
पुलिस को दी शिकायत में नूंह के गांव खेड़ला के रहने वाले शमीम ने बताया कि उनका 16 वर्ष का पौत्र वकील अपने पिता के साथ बड़कली पर होंडा एजेंसी के पास टायर पंचर की दुकान पर बैठा था। उसी दौरान एक ट्रक चालक ने पास में बने गैरिज से अपनी गाड़ी को बड़ी तेज गति और लापरवाही से बाहर निकाला। कंडक्टर साइड का अगला वाला टायर एक पत्थर पर चढ़ गया, जिसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ। टायर में धमाका होने से उसमें लगी रिम के टुकड़े बाहर निकल गए और वहां मौजूद चार लोगों को लग गए।
इस दौरान वकील के सीने में रिम का एक टुकड़ा पूरी तरह घुस गया। हादसे में मौके पर खड़े मुंफेद, मुजाहिद और शाहबाज भी घायल हो गए है। चारों को गंभीर हालत में नल्हड़ मेडिकल काॅलेज भर्ती किया गया। जहां वकील ने दमतोड़ दिया। वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जांच अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल, हादसे में हुए घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- छात्रा से दुर्व्यवहार करने पर VIT के प्रोफेसर और प्रिंसिपल पर केस दर्ज, बैड टच का आरोप लगाने पर की मारपीट |
|