LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 393
कटड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। कटड़ा के रेलवे स्टेशन के पास उस समय दर्दनाक हादसा पेश आया जब मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए एक श्रद्धालु की हादसे में मौत हो गई।
मृतक श्रद्धालु की पहचान संजीव मीणा (31) पुत्र रामबाबू निवासी गांव मोहानपुर, तहसील कुंमराज, जिला गुना, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक श्रद्धालु अपने साथी के साथ कटड़ा रेलवे स्टेशन के सामने सड़क मार्ग पर चल रहा था तभी पीछे से आ रहा पानी का टैंकर नंबर जेके02 एजी- 7108 की चपेट में श्रद्धालु आ गया और टैंकर का पिछला टायर श्रद्धालु के ऊपर चढ़ गया। जिसके कारण श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु को कटड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और पानी के टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं मृतक श्रद्धालु का शव अस्पताल के शवदाहग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। |
|