प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, पलासी (अररिया)। अररिया जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र के कुजरी गांव अपनी पत्नी के साथ ससुराल गये युवक को पत्नी द्वारा अपने कथित प्रेमी के सहयोग से गायब कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में गायब युवक के पिता कामत टोला बकराडांगी गांव निवासी मु आलम ने पलासी थाना में अपनी बहु सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। जिसमें कुजरी गांव के मु बबलू, बहू बीबी खुनबुन, अबु तालिब व मु सुभान को आरोपित किया गया है। घटना बीते दो जनवरी संध्या की बतायी गयी है।
विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बताई गईयी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरे पुत्र असलम की शादी छह माह पूर्व कुजरी वार्ड नंबर आठ के अबु तालिब की पुत्री बीबी खुशबुन से हुई थी। शादी के दो माह बाद से ही मेरे पुत्र को कुजरी गांव के ही युवक मु बबलू प्रेम प्रसंग का हवाला देते हुए पत्नी खुशबुन को छोड़ देने के लिए तरह-तरह की धमकी देने लगा, परंतु मेरा पुत्र धमकी को नजर अंदाज करते हुए कमाने के लिए बाहर चला गया था।
करीब एक माह पूर्व मेरा पुत्र बाहर से कमाकर घर लौटा। इस दौरान वह अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान कुजरी गांव का उक्त युवक मेरे पुत्र को फोन कर धमकी देने लगा। मेरे पुत्र ने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी, तो वह बोली वैसे धमकी दे रहा है। तत्पश्चात दो जनवरी की संध्या करीब पांच बजे मेरी बहु मेरे पुत्र को जबरन बहाना बनाकर अपने साथ मायके कुजरी लेकर चली गयी।
सूचक ने उल्लेख किया है कि दूसरे दिन मैंने अपने पुत्र के मोबाइल पर फोन लगाया, तो स्वीच आफ बताया। तब मैं पुत्र को खोजने उनके ससुराल कुजरी गई, तो बहू सहित उनके मायके वालों ने कहा कि हम लोग नहीं जानते हैं, कहां गया आपका पुत्र। उसके बाद मेरे घर के मोबाइल पर पुत्र का ओडियो मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें कहा गया है कि पत्नी के कहने पर चार लड़कों के सहयोग से मारपीट कर कहीं ले जा रहा है। तत्पश्चात मु बबलू का भी प्रेम प्रसंग का हवाला देते हुए कई मैसेज मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। |
|