जागरण संवाददाता, दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र की एनएच-34 स्थित विश्वेसरैया काॅलेज (वीआईटी) की बी-फार्मा की चौथे सेमेस्टर की छात्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोमवार की रात से वायरल है। वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया कि शाम चार बजे के करीब स्टेडर प्रेक्टीकल में उसके साथ प्रोफेसर ने अभद्र व्यवहार करते हुए बैड टच किया। प्रोफेसर ने बैड टच करते हुए जमीन पर गिराने का प्रयास किया। बचाव में आए उसके दोस्त के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रोफेसर ललित राणा व प्राचार्य प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में अभी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस के पास जाने पर देते थे धमकी
वायरल वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया गया है कि कक्षा की सभी छात्राओं के साथ प्रोफेसर की ओर से अभद्र व्यवहार किया जाता है। पुलिस में शिकायत करने पर करियर बर्बाद करने की प्राचार्य के द्वारा धमकी दी गई। वहीं, छात्रा का कहना है कि मामले में पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है, तो वह सुसाइड कर लेगी और इसकी जिम्मेदार प्रोफेसर व प्राचार्य व वीआईटी काॅलेज प्रबंधन होगा।
शिकायत पत्र में क्या लगाए गए आरोप?
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के दोस्त मिनहाज शेख की शिकायत के आधार पर अध्यापक ललित राणा व प्राचार्य प्रदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मिनहाज शेख निवासी कस्बा व थाना लाहरिया सराय दरभंगा बिहार ने बताया कि वह विश्वेसरैया काॅलेज में बीफार्मा का छात्र है।
12 जनवरी को शाम करीब सवा चार बजे आकृति वर्मा और छात्रा अवनि प्रकाश की बहस हो रही थी। प्रोफेसर ललित राणा व प्राचार्य प्रदीप ने आकृति को धक्का दे दिया। यह देखकर जब मिनहाज ने बीच-बचाव किया तो उसकी दोनों आरोपितों ने मिलकर लात-घूसों से पिटाई कर दी।
वे उसे फस्ट फ्लोर से मारते हुए ग्राउंड फ्लोर पर ले आए। जान से मारने की धमकी दी। इस बीच बड़ी संख्या में छात्र वहां एकत्र हो गए। उन सबने मिलकर उसे अध्यापकों से बचाया।
छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ काटा हंगमा
काॅलेज के छात्रों ने घटना के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गेट पर कालेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया।
प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया
कोतवाली प्रभारी दादरी जितेद्र कुमार ने बताया कि बी-फार्मा के चौथे सेमेस्टर की दो छात्राओं के बीच आपस में विवाद हो रहा था। मौके पर पहुंचे अध्यापक ललित राणा ने एक छात्रा को डांटने लगे। छात्रा के दोस्त ने मौके पर आकर अध्यापक का विरोध किया। अध्यापक ललित राणा व प्रधानाचार्य ने छात्र के साथ मारपीट कर दी। छात्र की शिकायत पर अध्यापक ललित राणा व बीफार्मा के प्रधानाचार्य प्रदीप के खिलाफ मामला दर्जकर प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। |
|