search

बठिंडा में चोरों ने पार्षद मलकीत सिंह की कार से उड़ाई बैटरी, शीशा तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

Chikheang Yesterday 16:56 views 103
  

बठिंडा में कारों से बैटरी चोरी की घटनाओं में वृद्धि से वाहन मालिक दहशत में हैं (फोटो: जागरण)



जागरण संवाददाता, बठिंडा। शहर में दिनदहाड़े कारों से बैटरियां चोरी होने की घटनाएं सामने आने लगी हैं, जिससे वाहन मालिकों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला वार्ड नंबर 50 के पार्षद (एमसी) मलकीत सिंह की कार से जुड़ा है, जिसमें अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को जल्द पकड़ने की मांग की है।

एमसी मलकीत सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को वे किसी काम से कचहरी परिसर गए थे। उन्होंने अपनी कार जलेबी चौक के पास खड़ी की और काम के लिए अंदर चले गए। लगभग एक घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पीसीआर कर्मी पहुंचे और मौके का मुआयना कर वापस चले गए।

मलकीत सिंह के अनुसार जब उन्होंने कार स्टार्ट करने की कोशिश की तो वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। संदेह होने पर बैटरी की जांच की गई तो कार की बैटरी गायब मिली। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि चोर कार का शीशा तोड़कर बैटरी निकाल ले गए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं शहर के अन्य इलाकों से भी सुनने को मिल रही हैं, जिससे यह मामला किसी संगठित गिरोह की कारस्तानी प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में इस तरह की चोरी होना चिंताजनक है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई देते हैं और आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। मलकीत सिंह ने मांग की कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मजबूत की जाए और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि चोरी की इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

स्थानीय निवासियों ने भी कार बैटरी चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने बेहद जरूरी हैं, ताकि बार-बार होने वाली इन घटनाओं पर रोक लग सके।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151441

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com