नौ शातिर अपराधियों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में ट्रांस हिंडन जोन में रहने वाले नौ अपराधियों की पुलिस ने सोमवार को हिस्ट्रीशीट खोली है। सभी अपराधी अपराध करने के अभ्यस्त हैं और पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हिस्ट्रीशीट में इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन थाने से तीन-तीन, साहिबाबाद थाने से दो और लिंक रोड थाने से एक अपराधी शामिल है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि न्यायखंड निवासी सलमान, कनावनी निवासी सिंकू, वसुंधरा सेक्टर 17 निवासी सुभाष, श्यामपार्क मेन निवासी हिमांशु शर्मा, शहीदनगर निवासी जुनैद उर्फ बुन्नू, झंडापुर निवासी सुमित शर्मा और राजीव कालोनी निवासी नदीम, सद्दाम व समीर उर्फ फैजान के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,UP News, UP Latest News, UP Hindi News, UP News in Hindi,UP Vision Document 2047,NITI Aayog review,Uttar Pradesh development,Vision Document 2047,UP government plans,BVR Subrahmanyam,Uttar Pradesh 2047 vision,State planning commission,Uttar Pradesh universities,Chief Secretary committee,Uttar Pradesh news
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ लूट, चोरी, धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट में 42 मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपित पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं अब इन सभी की निगरानी बढ़ाई जा रही है। |