search

ईरान में गिरी खामेनेई सरकार तो दुनिया पर क्या होगा इसका असर, डिटेल में पढ़ें

deltin33 1 hour(s) ago views 259
  

ईरान में तख्तापलट होने से क्या पड़ेगा असर?



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। दिन-रात प्रदर्शनकारी ईरान की सड़कों पर ईरानी सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन राजधानी तेहरान से शुरू होकर पूरे देश में फैल गए हैं।

ईरानी सरकार भी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। ईरान में इन हिंसक प्रदर्शनों में 648 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी सलाखों के पीछे डाले गए हैं।

ईरान में इन हिंसक प्रदर्शनों के बीच दुनियाभर के नेता और विशेषज्ञ ये अनुमान लगा रहे हैं कि तेहरान में इस्लामिक सरकार का तख्तापलट हो सकता है। अगर ऐसा हो जाता है, दुनिया पर किसका असर पड़ेगा, आइए जानते हैं।
ईरानी सरकार के ढहने से क्या होगा असर?

ईरान में अगर इस्लामी गणराज्य का तख्तापलट हो जाता है तो यह एक ऐतिहासिक घटना होगी जो वैश्विक भू-राजनीति और एनर्जी मार्केट को बदल कर रख देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी तेहरान से लेकर देश के कई अन्य शहरों तक लाखों लोगों ने सरकार की धमकियों और क्रूर दमन के खिलाफ आवाज उठाई है।

लंदन स्थित थिंक टैंक चैटम हाउस में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका कार्यक्रम की निदेशक सनम वकील कहती हैं, \“इसका सबसे बड़ा असर यह होगा कि सत्ता के भीतर एकता मजबूत होगी और इस नाज़ुक समय में शासन के अंदर मौजूद दरारें दब जाएंगी।\“
क्या अमेरिका करेगा ईरान पर हमला?

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो गिरफ्तार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में हो रहे इन प्रदर्शनों का समर्थन किया है। ट्रंप ने बार-बार ईरान पर हमला करने की धमकी दी है, जिससे पता चलता है कि अमेरिका सत्ता परिवर्तन के प्रयासों में फिर से जुट गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार कह चुके हैं कि वे ईरान सरकार के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने भी यह कंफर्म कर दिया है कि ट्रंप हवाई हमले के साथ ही बाकी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है किल स्विच? जिसने ईरान में किया स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस को जाम

यह भी पढ़ें- ईरान के साथ भारत का कितना व्यापार, किन सामानों का होता आयात-निर्यात, 25% US टैरिफ से किन कंपनियों पर होगा असर?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460961

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com