search

Mangal Gochar 2026: मंगल का मकर राशि में गोचर, इन 4 राशियों का खुलेगा खुशियों का द्वार

deltin33 Yesterday 15:26 views 966
  

Mangal Gochar 2206: मंगल गोचर से किस राशि की चमकेगी किस्मत  



आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 16 जनवरी 2026 को मंगल (Mangal Gochar 2026) का मकर राशि में गोचर कंट्रोल्ड एनर्जी, मजबूत इरादों और स्मार्ट एक्शन का समय लेकर आता है। मंगलदेव के मकर राशि में गोचर से जातकों को मेहनत का अच्छा रिजल्ट मिल सकता है और आध्यात्मिक कामों में मन लगेगा। ऐसे में आइए जानते हैं मंगल गोचर से किस राशि को क्या लाभ मिलेगा?
मेष

  


मेष राशि वालों के लिए मंगल का यह गोचर दसवें भाव में होगा, जो करियर, पोजिशन और लीडरशिप को मजबूत करता है। इस समय मेहनत का अच्छा रिजल्ट मिल सकता है और काम में पहचान भी बढ़ेगी।
मंगल की दृष्टि पहले, चौथे और पांचवें भाव पर भी पड़ेगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा, घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और क्रिएटिव कामों में भी जोश रहेगा। बस ध्यान रखें कि इमोशनल बैलेंस बना रहे।

उपाय:
काम के दौरान धैर्य रखें और बेवजह बहस से बचें। मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाएँ।
वृषभ

  

वृषभ राशि वालों के लिए यह गोचर नौवें भाव में होगा। इससे किस्मत मेहनत के साथ साथ देने लगेगी। पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट और आध्यात्मिक कामों में मन लगेगा। पढ़ाई या काम से जुड़ी यात्रा फायदेमंद हो सकती है।

मंगल की दृष्टि बारहवें, तीसरे और चौथे भाव पर पड़ेगी, जिससे खर्च बढ़ सकता है, हिम्मत आएगी और घर से जुड़ी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी।

उपाय:
जल्दबाजी में यात्रा का फैसला न लें। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मिथुन

  


मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर आठवें भाव में होगा। यह समय अंदरूनी बदलाव, रिसर्च और अचानक होने वाली घटनाओं का है। फाइनेंशियल प्लानिंग और छुपी हुई ताकत को पहचानने में यह समय मदद करेगा।
मंगल की दृष्टि ग्यारहवें, दूसरे और तीसरे भाव पर पड़ेगी, जिससे कमाई, पैसे और बातचीत पर असर पड़ेगा। बोलचाल में संयम रखना बहुत जरूरी रहेगा।
उपाय:
रिस्की इन्वेस्टमेंट से बचें। शांत और सोच-समझकर बात करें।
कर्क

  


कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर सातवें भाव में होगा, जो रिश्तों, शादी और बिजनेस पार्टनरशिप को प्रभावित करेगा। अगर गुस्से पर कंट्रोल नहीं रखा तो रिश्तों में तनाव आ सकता है।
मंगल की दृष्टि दसवें, पहले और दूसरे भाव पर पड़ेगी, जिससे करियर को लेकर जोश बढ़ेगा, आत्मविश्वास आएगा और पैसे कमाने की चाह भी मजबूत होगी।
उपाय:
रिश्तों में समझदारी और डिप्लोमेसी रखें। रोज सूर्य को जल अर्पित करें, मन का बैलेंस बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- Surya Gochar 2026: 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य का महा-प्रवेश, जानें अपनी राशि पर होने वाला प्रभाव

यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2026: इन 4 राशियों की पलटेगी किस्मत, सुख-सुविधाओं में होगी भारी बढ़ोतरी

लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक के लिए लिखें: hello@astropatri.com
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461293

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com