जगदीशपुर के 9 पंचायतों में बनेंगे कन्या विवाह मंडप भवन
संवाद सहयोगी, जगदीशपुर (भोजपुर)। जगदीशपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत कन्या विवाह मंडप भवनों का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त विवाह मंडप भवन बनाए जाएंगे।
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत प्रदान करना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पंचायतों में कन्या विवाह मंडप भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, उनमें दावा, बभनियांव, बरनांव, बसौना, ककीला, कौरा, बिमवा, हरिगांव तथा उतरवारी जंगल महाल शामिल हैं।
इन सभी स्थानों पर सामुदायिक उपयोग के लिए भवन बनाए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल सामूहिक विवाह, पारिवारिक समारोह, सामाजिक बैठकों एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा।इस परियोजना के लिए विभाग द्वारा मॉडल एस्टीमेट बनाया गया है।
जिसको जगदीशपुर कार्य प्रमंडल 2 द्वारा पुनरीक्षण कर पंचायत के तकनीकी सहायक को भेजा जाएगा, जिसके बाद पंचायत स्तर ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि ये लंबे समय तक उपयोगी साबित हों।स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कन्या विवाह मंडप के निर्माण से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, साथ ही सामाजिक आयोजनों के लिए स्थायी और सुलभ स्थान उपलब्ध होगा।
योजना के धरातल पर उतरने से क्षेत्र के सामाजिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।जिन पंचायतो मे कन्या विवाह मंडप का निर्माण होना है पंचायती राज विभाग ने प्रथम किस्त के रूप मे प्रति पंचायत 5 लाख रूपये की राशि आवंटित कर दी है।
कन्या विवाह मंडप का निर्माण जगदीशपुर प्रखंड के नौ पंचायतो में किया जाएगा। जिसका विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार होना है। इस भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। इसका दो प्राक्कलन बनेगा एक मॉडल एस्टीमेट आया है और एक प्राक्कलन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। जिसका पुनरीक्षण कार्य प्रमंडल 2 द्वारा करने के बाद पंचायत के तकनीकी सहायक को भेजा जाएगा। - ज्योति कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जगदीशपुर |
|