संवाद सहयोगी, बिल्हौर। बिल्हौर में गोवंशियों के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया है। इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष सहित 35 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
कस्बे में ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे खेत में टीन शेड के बीच मिले गोवंशियों के अवशेष मिले। इस मामले में पुलिस ने दारोगा की तहरीर के आधार पर नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष समेत 10 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ गो हत्या निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्जकर देर रात दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं मंगलवार की सुबह डीसीपी पश्चिम में एम एस कासिम आबदी व एडीसीपी कपिल देव सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कस्बे में ग्रीन पैलेस गेस्ट हाउस के पीछे शाकिर के खेत में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी से सटाकर बने टीन के घेरे में सोमवार की शाम बड़ी संख्या में मवेशियों के अवशेष बरामद हुए थे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित होने पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा किया था।
मौके पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार, एडीसीपी कपिल देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया था। देर रात कोतवाली पहुंचे विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने पुलिस को 48 घंटे में आरोपितों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। घटना के बाद तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने कस्बे में जगह-जगह पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक उपनिरीक्षक सुधाकर पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष इकलाख खां, पूर्व अध्यक्ष शादाब खां, रहमान कुरैशी, नादिर, कादिर, लालबाबू, राजबाबू, सलमान कुरैशी, अच्छू, रिजवान व 25 अज्ञात के खिलाफ गो हत्या निवारण का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपितों नादिर और कादिर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें में दबिश दे रही हैं।
थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
कस्बे में पीएसी की भी तैनाती कर दी गई। इसके बाद, एसडीएम ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर अवशेषों का पोस्टमार्टम शुरू कराया। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि मवेशियों के कटान की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने और लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
3 दिन से सूचना के बाद भी नहीं की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा कि मामला गंभीर है। ऐसी जानकारी आ रही है कि इंस्पेक्टर को तीन दिनों से मवेशियों के कटान की जानकारी दी जा रही थी, मगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इसी आधार पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित किया गया है। आठ लोगों पर नामजद मुकदमा हुआ है। एक तंबाकू का गोदाम सील किया गया है। पशु चिकित्सक से अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया गया है। शाकिर और रहमान की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है। पुलिसकर्मियों के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। |
|