search

होशियार हो जाइए... वरना जा सकती है आपकी जान, यहां बाजारों में बेखौफ हो रही है मांझे की बिक्री

cy520520 7 hour(s) ago views 641
  



लोकेश पंडित, मेरठ। होशियार हो जाइए...मकर सक्रांति व लोहडी आते ही पतंग आसमान में लहारने लगी है। ऐसे में दुपहिया व पैदल शहर में घूमना-फिरना अब खतरनाक हो गया है। आपकी नजर जरा सी चूकी नहीं कि आपकी जान पर बन आएगी। आप दुपहिया वाहन, साइकिल या पैदल जा रहे है तो सड़क पर दाएं-बाएं, आगे-पीछे के अलावा अब ऊपर-नीचे भी देखना शुरू कर दीजिए।

शहर की हवाओं में आपकी गर्दन काटने वाला चाइनीज मांझा उड़ रहा है। जरा सी चूक होते ही पलक झपकते ही यह मांझा आपकी गर्दन काट सकता है। पूरे शहर में मांझा हवा में लहरा रहा है। उड़ती-कटी पतंग, पेड़-तार पर उलझी पतंग से जुड़ा चाइनीज मांझा आपको लहूलुहान कर सकता है। पिछले सालों में इन त्योहार पर कई लोगों को चाइनीज मांझा घायल कर चुका है। ऐसे में सड़कों पर निकले और बच्चों बाहर जा रहे है तो सतर्क रहे।

दरसअसल, चाइनीज मांझे से हादसे रोकने की जिम्मेदारी जिन लोगों की है, वह इन हालातों से बेखबर है। सरकारी दावे-वादे सिर्फ फाइलों तक सीमित है। शहर में बेखौफ हर बाजार में मांझे की खरीद-फरोख्त हो रही है। लेकिन अभी छापेमारी शुरू नहीं की गई है। पतंग व मांझे की बिक्री बढ़ती जा रही है।

बाजारों में पतंग व चाइनीज मांझे का स्टाक भी बढ़ा है। आसमान में लहारने वाली पतंगों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में चाइनीज मांझे का खतरा बढ़ गया है। उड़ती-कटती पतंंग का मांझा बेहद खतरनाक है। पेड़ पर लटका फांसी के फंदे से भी खतरनाक है। बाइक पर आप तेज रफ्तार से जा रहे है और मांझा आपकी गर्दन से टकरा जाए तो तय मानिए, यह गर्दन को उस्तरे के वार से भी तेजी से काटेगा। सांस की नली तक को काट डालता है।

पूर्व में ऐसी घटनाएं हुई है। झाड़ियां में उलझे मांझे में फंसकर पैर कट सकता है। प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी मांझे की बेखौफ बिक्री होने के बाद भी चुप है।चाइनीज मांझा बेचने वालों की धरपकड़ व छापेमारी नहीं हुई तो तय है, फिर किसी की गर्दन इसकी चपेट में आएगी। इंसान हीं नहीं, चाइनीज मांझा बेजुबान जानवर को भी अपना शिकार बनाएगा।

चाइनीज मांझे से ऐसे करें बचाव
- दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें।
- गले पर कोई कपड़ा जरूर लपेटकर रखे।
- मांझा टच हो तो तत्काल वाहन रोक दें।
- बच्चों को आगे बैठाए तो उसका चेहरा व गला भी कपड़े से अच्छी तरह कवर करें।
- पेड़, तार, छत या अन्य स्थान पर चाइनीज मांझा या पतंग लटकी दिखाई दें तो उसे तत्काल हटा दें।
- कोई पतंग उडाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग करें तो उसे सख्ती से रोके। नहीं माने पर पुलिस को सूचना दें।
- चाइनीज मांझे की कोई बिक्री कर रहा हो तो तत्काल संबंधित थाने को सूचना दें।
- चाइनीज मांझे की चपेट में आने पर घबराए नहीं, तत्काल कटे स्थान को कपड़े से अच्छी तरह दबाए और पास के अस्पताल में जाए।
- सड़क पर पड़े चाइनीज मांझे को हटाकर जला दें या डस्टबिन में फेंक कर नष्ट करा दें।

घटनाएं तो हुईं, लेकिन गुनाहगार का नहीं चला पता
- आठ अक्टूबर को शास्त्रीनगर के एल ब्लाक पर चाइनीज मांझे से बाइक सवार की गर्दन और अंगूठा कट गया। गर्दन को बचाने के चक्कर में उनके हाथ का अंगूठा भी लहूलुहान हो गया था।

- 28 सितंबर को खूनी पुल पर राजकीय इंटर कालेज के सामने बंटी की पत्नी करिश्मा की स्कूटी पर सवार होकर जाते समय चाइनीज मांझे से अंगुली कटी और गर्दन बची, सात टांके आए थे।

- 28 मार्च को हापुड़ रोड पर बाइक सवार युवक की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। लहूलुहान युवक को हापुड़ रोड स्थित मुस्कान हास्पिटल में भर्ती कराया गया। स्क्रैप कारोबारी शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी गली न. 26 लक्खीपुरा सोमवार शाम बाइक से हापुड़ रोड पर कपड़े खरीदने गया था।

-16 फरवरी मेरठ-परीक्षितगढ़ मार्ग पर गांव दतावली-किनानगर के पास कटी पतंग के चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक किसान की गर्दन कट गई। किसान बाइक से खेत पर जा रहा था। उसने हेलमेट भी लगाया था। गर्दन से खून बहता देख बदहवाश किसान जैसे-तैसे गांव पहुंचा। स्वजन ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

-15 फरवरी को जिला बेसिक कार्यालय में सेवारत लेखाकार की बच्चा पार्क पर चाइनीज मांझे से उंगली कट गई। रूड़की रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू कालोनी निवासी प्रदीप चौहान जिला बेसिक कार्यालय में लेखाकार है। वह बुधवार शाम को पांच बजे ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे।

-12 फरवरी को दिल्ली रोड पर माधवपुरम गेट के पास बाइक सवार युवक पेड़ पर लटके मांझे की चपेट में आ गया। इससे उसकी गर्दन व दांये हाथ की दो अंगुली कट गई। अचानक गर्दन व हाथ कटने से युवक बाइक समेत डिवाइडर से टकरा गया। इसमें उसके हाथ व पैर की हड्टी टूट गई।



यहां बिकता है चाइनीज मांझा

खत्ता रोड, गोलाकुआं, खैरनगर, लालकुर्ती, घंटाघर, कोटला, लिसाड़ी गेट, शाहपीर गेट, सदर, शास्त्रीनगर, हापुड़ रोड।



चाइनीज मांझे की रोकथाम को सभी थानों को निर्देश दिए गए है। जिन दुकानों पर चाइनीज मांझा बिकने की सूचना मिल रही है, वहां छापेमारी की जा रही है। चाइनीज मांझा बेचने व इसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147259

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com