पीएफ में अभी करीब 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपको पैसों की तत्काल जरूरत है तो प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना अब और भी आसान हो गया है। लोगों के दिक्कतों को दूर करते हुए EPFO ने अब इस प्रक्रिया को पहले से कहीं आसान बना दिया है।
पुराने नियम के अनुसार में पीएफ निकालने के लिए करीब 13 तरह के नियम थे। अब EPFO ने इन सभी नियमों को एक साथ जोड़ दिया है। नए नियम के मुताबिक अब सिर्फ 12 महीने पुरानी नौकरी होने पर भी आप अपना पूरा पैसा निकाल सकेंगे। पहले अलग-अलग रूल्स के तहत कई अवधि में पैसा निकालने का प्रावधान था।
किस आधार पर निकाल सकेंगे पूरा पैसा?
अगर आप इमरजेंसी में पैसा निकालना चाहते हैं तो पढ़ाई के लिए आप पूरी नौकरी के दौरान 10 बार पैसा निकाल सकते हैं। खुद की, भाई-बहन या बच्चों की शादी के लिए आप 5 बार तक पैसा निकाल सकते हैं। वहीं अगर आप अपने लिए या परिवार में किसी का इलाज कराना चाहते हैं, तो आप साल में 3 बार तक पैसा निकाल सकते हैं।
PF से क्या फायदा होता है?
PF भविष्य के लिए सबसे सुरक्षित निवेश होता है। यानी अगर आप रिटायरमेंट के बाद खुद के जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं तो पीएम आपका सपोर्ट सिस्टम बनता है। पीएफ में अभी करीब 8.25 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। अगर आप पैसा नहीं निकालते हैं, तो कंपाउंडिंग की वजह से आपकी छोटी सी रकम कुछ सालों में बहुत बड़ी बन सकती है।
PF Account में कब आता है ब्याज
बता दें कि ईपीएफ अकाउंट में आपकी सैलरी से जो योगदान दिया जाता है उस पर सालाना ब्याज (Annual Interest) मिलता है। इसका मतलब है कि अगर सरकार किसी वर्ष में योजना के ब्याज दर को रिवाइज कर देती है तो पीएफ अकाउंट में जमा फंड पर ब्याज कैलकुलेट करके उसी में क्रेडिट हो जाता है।
बता दें कि पीएफ अकाउंट में ब्याज को हर महीने कैलकुलेट किया जाता है। हालांकि, ये इंटरेस्ट एक साथ साल में एक बार क्रेडिट होता है। वैसे तो ईपीएफओ फाइनेंशियल ईयर के आखिरी में ब्याज क्रेडिट कर देता है।
यह भी पढ़ें: ईरान से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? जानिए ट्रंप के 25% एक्स्ट्रा टैरिफ का कितना होगा असर |
|